पूर्वोंत्तर रेलवे, गोरखपुर में तैनात प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी को CBI ने मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जोशी के खिलाफ जेम पोर्टल के जरिए रेलवे का टेंडर हासिल करने वाली फर्म के मालिक ने सात लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप था। जोशी के गोरखपुर आवास पर मंगलवार को CBI ने छापा मारा था.जोशी के घर से 2.61 करोड़ बरामद हुए है।
शिकायत मिलने पर सीबीआई, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम को गोरखपुर भेजा गया था। जहां जोशी को गिरफ्तार करने के बाद उसके कार्यालय और गोरखपुर व नोएडा स्थित आवास पर देर रात तक छानबीन की जा रही थी। सूत्रों की मानें तो जोशी से ठेकेदार बनकर सीबीआई के लोगों ने मुलाकात भी की थी। उन्हें भनक तक नहीं लगी और उसकी संदिग्ध गतिविधियों से सीबीआई को मामले में सचाई नजर आई। इसके बाद मंगलवार को सीबीआई ने आरोपी को रंगेहाथ दबोच लिया।
रेलवे में मचा हंड़कंप, जानकर अंजान बन रहे अफसर
शाम पांच बजे केसी जोशी के पकड़े जाने के बाद ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। हर कोई कुछ भी बताने से बचता रहा। विभाग में केसी जोशी की गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।