Home International KKR के नए कप्तान होंगे ऑयन मॉर्गन

KKR के नए कप्तान होंगे ऑयन मॉर्गन

680
0

दुबई। ख़राब फॉर्म के चलते दिनेश कार्तिक ने छोड़ी कप्तानी। दिनेश कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी छोड़ दी है। अब इंग्लैंड के बल्लेबाज़ और वनडे कप्तान ऑयन मॉर्गन टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। कार्तिक ने कहा है कि वो अपनी बैटिंग पर फोकस करना चाहते हैं। उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले लिया है। आज रात आईपीएल में दूसरी बार मुंबई की भिड़ंत के केकेआर से होगी।

फैसले से हैरान टीम मैनेजमेंट
कार्तिक के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े फैसले लेने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, ‘हमलोग उनके इस फैसले से हैरान हैं। लेकिन हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं। दिनेश कार्तिक ने हमेशा पहले टीम के बारे में सोचा है। ऐ्रसे फैसले लेने के लिए बहुत हिम्मत की जरुरत होती है।’

कार्तिक का फ्लॉप शो
आईपीएल के मौजूदा सीज़न में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में कार्तिक सिर्फ 1 रन बना कर आउट हो गए थे। अब तक उन्होंने 7 पारियों में सिर्फ 108 रन बनाए हैं। इसमें सिर्फ एक हाफ सेंचुरी शामिल है। शायद यही वजह है कि वो अब कप्तानी छोड़ कर अपनी बैटिंग पर फोकस करेंगे। उधर मौजूदा आईपीएल में केकेआर को अब तक 7 में से 4 मैचों में जीत मिली है। फिलहाल 8 अंकों के साथ ये टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।


ऑयन मॉर्गन को मिली कप्तान
ऑयन मॉर्गन इंग्लैंड टीम के मौजूदा वनडे कप्तान हैं। पिछले साल मॉर्गन की कप्तानी में ही इग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। मॉर्गन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल दिसंबर में 5.25 करोड़ में खरीदा था। इस साल अब तक आईपीएल की 7 पारियों में मॉर्गन ने 35 की औसत से 175 रन बनाए हैं। उन्होंने अब इस सीज़न में कोई हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है। टीम मैनमेंट को उम्मीद है कि मॉर्जन के नेतृत्व में केकेआर का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। प्रेसर कम होने के बाद कार्तिक शायद फॉर्म में वापसी कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here