नई दिल्ली। भारत ने चीन को दो टूक जवाब दिया है। लद्दाख में भारत-चीन के बीच पिछले 7 महीने से जारी तनाव को कम करने के लिए आज चुशूल में कोर कमांडर स्तरीय 8वीं बैठक हो रही है। इसी बीच भारत ने चीन को कठोर चेतावनी जारी कर कहा है कि वह LAC पर किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि चीन ने कोई गुस्ताखी करने की कोशिश की तो भारत अपनी जमीन की रक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से संकोच नहीं करेगा।
CDS जनरल बिपिन रावत ने कहा, ‘LAC पर तनाव लगातार बरकरार है. दोनों देशों की सेनाएं तनाव घटाने के लिए लगातार बातचीत कर रही हैं। हमें डिफेंस डिप्लोमेसी की अहमियत पता है। इसलिए हमने मिलिट्री डिप्लोमेसी बेहतर तरीके से की है।’ उन्होंने कहा कि चीन को भारत के जवाब का अंदाजा नहीं है। यदि चीन की सेना ने लद्दाख में किसी तरह का दुस्साहस करने की कोशिश की तो उसे भारतीय सेना करारा सबक सिखाने में पीछे नहीं हटेगी।
‘LAC पर किसी तरह का बदलाव मंजूर नहीं’
जनरल रावत ने स्पष्ट कहा कि हमें LAC पर किसी तरह का बदलाव मंजूर नहीं है। चीन की सेना को 5 अप्रैल से पहले की पोजिशन पर वापस जाना ही होगा। इससे कम हमें कुछ भी मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि हालात पर हमारी पैनी नजर बनी हुई है। देश की सेनाओं को घातक बनाने के लिए उनके ज्वॉइंटनेस का काम लगातार जारी है।