Home Agra News एलएलबी की लिखित परीक्षा में जुड़ेंगे प्रायोगिक परीक्षा के अंक

एलएलबी की लिखित परीक्षा में जुड़ेंगे प्रायोगिक परीक्षा के अंक

48
0
  • आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने एलएलबी व बीएएलएलबी के छात्रों को दी बड़ी राहत

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने एलएलबी और बीएएलएलबी के छात्रों को बड़ी राहत दी है। अब प्रायोगिक और लिखित परीक्षा के अंक मिलाकर 48 फीसदी हैं तो वे उत्तीर्ण माने जाएंगे। अभी तक उत्तीर्ण होने के लिए लिखित परीक्षा में 48 फीसदी अंक जरूरी थे। बीते 5 सत्रों के परीक्षा से छूटे छात्रों के लिए विशेष परीक्षा होगी। परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र-छात्राएं पोर्टल पर परीक्षा फार्म भर सकते हैं।
पालीवाल परिसर स्थिति सचिवालय में मीडिया से रूबरू होते हुए कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि परीक्षा समिति ने एलएलबी और बीएएलएलबी के नियमों में बदलाव किया है। अब उत्तीर्ण होने के लिए लिखित और प्रायोगिक दोनों परीक्षा के अंक जोड़कर 48 प्रतिशत होने पर उत्तीर्ण माना जाएगा। इसके अलावा 2019-20 से 2023-24 सत्र तक किन्हीं कारणों से परीक्षा नहीं दे पाए छात्र- छात्राओं के लिए विशेष पुनर्परीक्षा कराई जाएगी। इसमें स्नातक और परास्नातक समेत किसी भी पाठ्यक्रम के छात्र शामिल हो सकते हैं। इसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

कुलपति का सेल्फ फाइनेंस कॉलेज सहित विधि विद्यालयों ने किया स्वागत
कुलपति आशु रानी का सेल्फ फाइनेंस कॉलेज स्टेशन एवं समस्त विधि महाविद्यालय के संचालकों द्वारा शॉल पहनकर एवं पुष्प उच्च देकर स्वागत किया गया । जैसे कि अभी विधि के छात्रों के संदर्भ में जो निर्णय आया है कि छात्रों का परीक्षा का रिजल्ट प्रयोगात्मक अंक के बाद जोड़कर घोषित होगा । इस खुशी के इस विषय में विधि के छात्रों ने सेल्फ फाइनेंस कॉलेज सेशन एवं विधि महाविद्यालय के संचालकों में स्वागत किया। इस दौरान रजिस्ट्रार पीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश, बृजेश शर्मा एडवोकेट भी मौजूद रहे।