Home Regional MLC चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे का निर्विरोध चुना जाना तय, किया...

MLC चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे का निर्विरोध चुना जाना तय, किया नामांकन

581
0

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर संकट के बादल अब लगभग छट गए हैं। सोमवार को ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानपरिषद की सदस्यता की उम्मीदवारी के लिए नामांकन कर दिया है। इसके बाद उनका निर्विरोध MLC निर्वाचित होना तय है। कांग्रेस के एक प्रत्याशी का नाम वापस लेने के बाद एमएलसी के लिए नामांकन करने वाले ठाकरे समेत सभी 9 प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने की संभावना है।

नए समीकरण के हिसाब से राज्य में विधान परिषद की नौ सीट के लिए बीजेपी ने चार उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं जबकि शिवसेना और एनसीपी के दो-दो और कांग्रेस का एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस समिति ने अपने दो उम्मीदवारों में से एक राज किशोर मोदी को राज्य विधान परिषद के चुनाव में नहीं उतारने का फैसला किया है। ऐसे में अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे निर्विरोध विधान परिषद सदस्य बनने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here