Home Agra News डीएम की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की अनुश्रवण, मुल्यांकन तथा समीक्षा समिति...

डीएम की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की अनुश्रवण, मुल्यांकन तथा समीक्षा समिति की हुई बैठक

4
0

आगरा। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की अनुश्रवण, मुल्यांकन तथा समीक्षा समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों का निर्देश दिये कि गौशालाओं में आवश्यकता के अनुसार नियुक्ति, रात्रि में देखभालकर्ता की उपस्थित, बाउन्ड्री बाल एवं लगी मैस फैन्सिंग की स्थिति, उनके मानदेय का भुगतान माह की 10 तारीख तक होना सुनिश्चित करें साथ ही साथ जिन स्थाई एवं अस्थाई गौशालाओं में सी सी टी वी कैमरे नही लगे है वहॉ पर सी सी टी वी कैमर लगवाये जाये जिनकी क्षमता 15 दिन के वीडियों संरक्षित करने की हो। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी समय-समय पर गौशालाओं का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि अस्थाई गौशालाओं के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजे जाये।

बैठक में रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानकीय आदर्श कुमार, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डी.के. पाण्डेय सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।