- राष्ट्र सेविका समिति ने कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित किया 38वां नवसंवत्सर मेला
- हवन के साथ शुरू हुए मेले में वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर आधारित बच्चों व महिलाओं की हुई प्रतियोगिताएं
आगरा। राष्ट्र सेविका समिति आगरा महानगर के तत्वावधान में 38वां नवसंवत्सर मेला मंगलवार को कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित किया गया। हवन के साथ शुरू हुए मेले में वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर आधारित बच्चों और महिलाओं की चित्रकला, लेखन, रंगोली, मटकी सज्जा, 50 मीटर दौड़, चम्मच नींबू दौड़, कुर्सी दौड़, मटकी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारंभ
शाम को दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप्र महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने की। मुख्य अतिथि डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति आशु रानी तथा विशिष्ट अतिथि होली लाइट पब्लिक स्कूल की संस्थापिका सत्या नारंग व सोमनाथ मंदिर शाहगंज के महंत योगी रुद्रनाथ महाराज मौजूद रहे ।
इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की
मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति की ब्रज प्रांत बौद्धिक प्रमुख डॉ. मालती मिश्रा ने नवसंवत्सर का महत्व बताते हुए कहा कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। मधुमास के रूप में प्रकृति नया श्रृंगार करती है और बासंतिक नवरात्र का प्रारम्भ होता है। इस दौरान गीत, होली नृत्य, घूमर आदि के साथ ही शंख एवं विविध वेश प्रतियोगिता के बाद पुरुस्कार वितरण कर मेले का समापन हुआ।
मेले में आये सभी अगन्तुओं में मेले में लवी विभिन्न स्टॉलों से खरीदारी करने के साथ ही विविध व्यंजनों का भी स्वाद लिया।
इस अवसर पर रहीं मौजूद
मेला संयोजिका नीलिमा शर्मा एवं सह संयोजिका संगीता शर्मा रहीं । मेला प्रभारी आरती सामा रहीं, जबकि संचालन श्रुति सिंघल ने किया । अतिथि परिचय मीनाक्षी ने तथा समिति परिचय वंदना ने दिया और स्वागत भाषण मीना बंसल किया। इस अवसर पर अरुणा गुप्ता, शीला, प्रीति, मीना, संगीता, उर्मिला, राज, मृदुला, साधना, शिवानी, सुनीता, रीना, अचला, सुजाता, रश्मि, सुमन, वीना, अंजू, आभा, कविता, रति, मोनिका, आदि उपस्थित रहीं