Home Entertainment NCB ने ड्रग्स लेते पकड़ी टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान

NCB ने ड्रग्स लेते पकड़ी टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान

473
0

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत केस में एनसीबी की धार पकड़ जारी है। बॉलीवुड ड्रग्स मामले में एनसीबी ने रविवार को एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को गिरफ्तार किया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने के सिलिसले में बॉलीवुड के ड्रग्स केस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ था, जिस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की टीम बॉलीवुड के एक्टर्स को ड्रग्स सप्लाई करने वाले गैंग्स का पता लगाने में लगी हुई है। ऐसे में अब एनसीबी की टीम ने मुंबई में एक ड्रग्स सप्लायर गैंग को पकड़ा है। खबर है कि एनसीबी के अधिकारी मुंबई के वर्सोवा की दो जगहों पर सादे कपड़ों में गए थे। सोदों कपड़ों में जाने का मकसद ड्रग सप्लायर गैंग को शक ना होने देना और ऑपरेशन को पूरा करना था, जो हुआ भी एनसीबी की टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि ये ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।

एनसीबी की टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि ये ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन के दौरान एक टीवी एक्ट्रेस को रंगे हाथों पकड़ा गया। ये एक्ट्रेस एक ड्रग पेडलर से ड्रग्स खरीद रही थी। आज इस टीवी एक्ट्रेस को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। ये एक फ्रेश मामला है और इसलिए इसके लिए नया केस दर्ज किया जा रहा है।

प्रीतिका चौहान के अलावा अभी बहुत लोग एनसीबी के निशाने पर हैं, जिनके लिए एनसीबी सुबूत जुटा रही है। जल्द सभी गुनहगार जेल की सलाखों के पीछे होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here