Home Agra News आगरा में एनडीआरएफ जवान का 8.43 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी

आगरा में एनडीआरएफ जवान का 8.43 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी

37
0
  • तहसील मुख्यालय पर बैनामा कराने आया था, दिन दहाड़े हुई वारदात से हड़कंप
  • छह माह पूर्व भी एक वकील के चैंबर से उड़ा लिए थे तीन लाख रुपये

किरावली/आगरा। तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को भूमि का बैनामा कराने आए एनडीआरएफ जवान और उसकी पत्नी के बराबर रखे 8,43 लाख रुपये से भरे बैग को युवक लेकर बड़ी आसानी से चंपत हो गया। महिला को जब बैग गायब होने का अहसास हुआ तो फौजी दंपति के होश उड़ गए।

एसीपी कार्यालय के ठीक सामने दिन दहाड़े हुई चोरी की वारदात ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। पूरी वारदात एसीपी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें एक युवक अधिवक्ता के चेैंबर से काले रंग का बैग ले जाता नजर आ रहा है।पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कागारौल के अंतर्गत गांव बघा निवासी रामप्रकाश पुत्र जगवीर सिंह बीएसएफ में जवान है वह मंगलवार को फौजी अपनी पत्नी कुसमा देवी और अन्य परिजनों के साथ दोपहर 1,30 बजे तहसील मुख्यालय आया था बताया गया है कि फौजी अधिवक्ता देवेंद्र सिंह इंदौलिया के चौंबर में अपनी पत्नी के साथ बैठा हुआ था उसकी पत्नी के हाथ में काले रंग का बैग लगा था जिसमे आठ लाख 43 हजार रुपये की नगदी आईडी कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तावेज रखे थे। फौजी ने बताया कि बैग में रखी धनराशि में से सात हजार रुपये के स्टाम्प बैनामा के लिए खरीदे थे। अधिवक्ता ने बैनामा भी अंकित कर दिया। फौजी की पत्नी ने अपने हाथ में लिए बैग को अपनी बगल में रख लिया तथा अधिवक्ता के कहने पर स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करने लगी बताया गया है कि पहले से ही घात लगाकर घूमता युवक अधिवक्ता के चैंबर में घुस गया तथा फौजी की पत्नी बराबर रुपयों से भरे बैग को लेकर आसानी से चंपत हो गया।

वारदात को ऐसी चालाकी से अंजाम दिया गया की फौजी और उसके परिजनों को भी इसकी भनक तक नहीं लग सकी रहस्य मय ढंग से गायब हुए बैग चोरी की भनक जब फौजी के परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित फौजी ने थाना किरावली में घटना की तहरीर दी है वही थाना प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि इस मामले में एसीपी अछनेरा ने तीन टीम गठित की हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि चोरी हुए बैग का शीघ्र ही पता लगाया जाएगा ।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शीघ्र हे चोरी के खुलासा की बात कही है ।