वर्ल्डकप 2023 अब रोमांचक होता जा रहा है। अफ़ग़ानिस्तान के बाद अब नीदरलैंड्स ने एक बड़ा उलटफेर करके पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से पटखनी दी। इस मैच में नीदरलैंड्स की टीम में शामिल 3 खिलाड़ी ऐसे रहे, जो कभी दक्षिण अफ्रीका के लिए घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते थे।
धर्मशाला के मैदान में 17 अक्टूबर की तारीख याद राखी जाएगी। टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को ऐसी हार की उम्मीद नहीं थी। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने जिस तरह से टूर्नामेंट में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को रौंदा था। उस प्रदर्शन के बाद से इस बात की एकदम उम्मीद नहीं थी कि वो नीदरलैंड्स जैसी टीम से हार जाएंगे।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका एक समय तो बहुत ही कमांडिंग पोजीशन में लग रही थी, ऐसा लग रहा था कि उसका मैच जीतना तय है। लेकिन मैच में उसने कैच टपकाए, खराब फील्डिंग की और खूब एक्स्ट्रा रन लुटाए। बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने 32 एक्स्ट्रा (21 वाइड, 1 नो बॉल, 10 लेग बाई) दे डाले. एक समय नीदरलैंड्स की टीम 112/6 (27 ओवर्स) थी। लेकिन बारिश से बाधित मैच में स्कोर 245/8 (43 ओवर्स) पर जाकर खड़ा कर दिया. जब दक्षिण अफ्रीकी टीम धर्मशाला में इस स्कोर को चेज करने उतरी तो वह 207 रन पर आल आउट हो गई।
कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट दक्षिण अफ्रीका के लिए किसी ना किसी लेवल पर खेल चुके हैं (गेटी) ‘घर के भेदी’ ही बन गए दक्षिण अफ्रीका के दुश्मन
कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे ये वो तीन खिलाड़ी हैं जो नीदरलैंड्स की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरे। ये कभी अलग-अलग समय पर दक्षिण अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में भी खेल चुके हैं। कप्तान कॉलिन एकरमैन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
कोलिन ने अपने पुराने देश के खिलाफ 12 रन बनाए और 1 विकेट लिया। वहीं साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट ने 19 रन बनाए और एक कैच लिया। इसके अलावा रूलोफ वैन डेर मेरवे ने तो गजब का ऑलराउंड परफॉरमेंस दिया। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रूलोफ तो अलग ही रंग में थे, उन्होंने पहले 19 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में भी 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।