न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मैक्लोडगंज स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। शनिवार को कीवी टीम का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड की टीम दलाई लामा से मिलने पहुंची।
दलाई लामा ने कीवी टीम के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की और एक्स पर लिखा, “एचएचडीएल 24 अक्टूबर, 2023 को धर्मशाला, एचपी, भारत में अपने आवास पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और उनके परिवारों के साथ बैठक की।”
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पांच विकेट और ‘चेस मास्टर’ विराट कोहली की एक और बल्लेबाजी मास्टरक्लास ने भारत को टेबल-टॉपर्स पर चार विकेट से जीत दिलाई। इस जीत से भारत ने आईसीसी प्रतियोगिताओं में कीवी टीम से 20 साल से चली आ रही हार का सिलसिला तोड़ दिया।
कीवी टीम की बात करें तो इसे अपना अगला मैच 28 अक्टूबर को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। केन विलियमसन की चोट के बावजूद न्यूजीलैंड टीम ने वर्ल्डकप 2023 में अब तक अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है। टीम ने अपने पांच मैचों में चार में जीत हासिल की है और 8 अंकों के साथ वह भारत के बाद दूसरे स्थान पर है। अपने अब तक के अभियान में कीवी टीम ने इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को शिकस्त दी है। उसे अपनी एकमात्र हार भारत से मिली है।