Home State प्रदेश में अब कानून का राज, सुरक्षा की गारंटी है: योगी आदित्यनाथ

प्रदेश में अब कानून का राज, सुरक्षा की गारंटी है: योगी आदित्यनाथ

253
0

देवरिया/ यूपी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव को लेकर लगातार सक्रिय हैं और भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान वह लोगों से ट्रिपल इंजन की सरकार की अपील कर रहे हैं। आज भी योगी ने राज्य में पांच जगहों पर चुनाव प्रचार किया। योगी ने साफ तौर पर कहा कि यूपी में बिना भेदभाव हर व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी है। योगी ने आज गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर और वाराणसी में चुनाव प्रचार किया। महाराजगंज में एक सभा के दौरान योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत की दुनिया में साख बढ़ी है। अभी सूडान में फंसे लोगों को ऑपरेशन कावेरी के माध्यम से सुरक्षित निकाला गया। किसी देश में खून खराबा हो रहा हो और वहां से भारत के लोग सुरक्षित निकालकर उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा हो, ये प्रधानमंत्री के द्वारा ही संभव हो पा रहा है।

देवरिया में योगी ने कहा कि अभी हम लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट हमें अनुमति दे तो हम फिर से देवरिया को चीनी का कटोरा बनाकर यहां के किसानों और नौजवानों की आमदनी को कई गुणा बढ़ाने का काम करेंगे। वाराणसी में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल PM मोदी ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया था। यह परियोजना 1972 में बनी थी लेकिन यह योजना 2022 में पूरी हुई, इसमें 50 साल लग गए जिसमें 90 प्रतिशत काम 2017 से 2022 में हुआ। 10 फीसदी काम में 45 साल लग गए। गोरखपुर में उन्होंने कहा कि पहले गरीबों की संपत्ति और उनकी जमीनों पर कोई भी गुंडा, माफिया या सत्ताधारी दल का व्यक्ति जबरन कब्जा कर लेता था। आज उत्तर प्रदेश अराजकता से मुक्त हो गया है, प्रदेश में अब कानून का राज है, सुरक्षा की गारंटी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले माफिया सीना तानकर चलता था और व्यापारी झुक कर। आज व्यापारी सीना तानकर चलता है और अपराधी सिर झुकाकर, गले में तख्ती लटकाकर, जान की भीख मांगता है। सरकार बदलने पर कैसे परिवर्तन होता है, ये आज हर कोई महसूस कर सकता है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव का महत्व क्या है, ये आप सभी को समझने की जरूरत है। गलत लोग आ जाएंगे तो जनता का नुकसान होगा। ऐसी गलती करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का फेल इंजन भ्रष्टाचार, राजनीति के अपराधीकरण, विकास की योजनाओं में बंदरबांट, गरीब कल्याणकारी योजनाओं में डकैती का प्रदूषण फैलाता था, लेकिन आज विकास और योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुंचता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here