नई दिल्ली। OnePlus ने हाल ही में अपनी OnePlus 8 सीरीज भारत में लॉन्च की थी। इसके बाद से ही यूजर्स को OnePlus 8 के अफोर्डेबल फोन OnePlus Z की लॉन्चिंग का इंतजार है। अब खबर है कि फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। OnePlus Z के बारे में कई लीक्स सामने आई हैं जिनमें इस फोन की भारत में कीमत, लॉन्चिंग डेट की जानकारी सामने आई है। यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट से लेकर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियों से लैस होगा। लीक्स की माने तो कंपनी 10 जुलाई को यह फोन भारत में लॉन्च कर सकती है।
भारत में संभावित कीमत
कंपनी ने इस फोन की भारत में कीमत का खुलासा नहीं किया है पर लीक्स के मुताबिक भारत में इस फोन की कीमत 24,990 रुपये हो सकती है। यह कीमत फोन के 6GB रैम वेरियंट की होगी। यह फोन 12GB रैम के साथ भी आ सकता है।
कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स
OnePlus Z में 6.5 इंच एस-एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। फोन में पंच-होल डिजाइन के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा होगा जो 48 मेगापिक्सल सोनी लेंस, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर के साथ आएगा। कैमरा सेटअप में एक लेज़र ऑटोफोकस यूनिट भी होगी। OnePlus Z में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिए जाने की खबरें हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैंडसेट ऑक्सीजन 10 बेस्ड ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चेलगा। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी जाएगी और इसमें 30 वाट वायर्ड चार्जिंग मिलेगा। फोन यूएसबी टाइप-सी के साथ आएगा।
वनप्लस 8 सीरीज हाल ही में हुई लॉन्च
वनप्लस 8 प्रो अल्ट्रामरीन ब्लू और ऑनिक्स ब्लैक कलर में आता है। कंपनी ने नया ग्लेशल ग्रीन कलर भी पेश किया है। फोन में आगे की तरफ पंच होल डिस्प्ले है जिसमें एक फ्रंट कैमरा मौजूद है। वनप्लस 8 प्रो IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी यह धूल व पानी में खराब नहीं होगा। वनप्लस 8 प्रो में 6.78 इंच स्क्रीन क्यूएचडी+ स्क्रीन है। डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले में एक कंफर्ट ज़ोन फीचर है। वनप्लस का दावा है कि वनप्लस 8 प्रो में दी गई बेस्ट स्मार्टफोन डिस्प्ले है। इसे डिस्प्ले मैट ए+ का सर्टिफिकेट मिला है। वनप्लस 8 प्रो डिस्प्ले 10-बिट कलर डेप्थ सपॉर्ट करती है।