नई दिल्ली। कोरोना की दवा को लेकर पूरी दुनिया प्रतीक्षारत है। ऐसे में फार्मास्युटिकल प्रमुख Pfizer ने बुधवार को कहा कि अंतिम विश्लेषण में COVID-19 वैक्सीन 95% प्रभावी पाई गई और कंपनी का कहना है कि वो एक दिन के भीतर ही जरूरी मंजूरी के लिए आवेदन करेगी। अंतिम विश्लेषण के कुछ दिन पहले फार्मास्युटिकल दवा कंपनी फाइजर ने कहा था कि उसके टीका के विश्लेषण से पता चला है कि यह कोविड-19 को रोकने में 90 प्रतिशत तक कारगर हो सकता है। इससे संकेत मिलता है टीके को लेकर कंपनी का परीक्षण सही चल रहा है। इस वैक्सीन को लेकर अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने फाइजर को बधाई भी दी थी।
अध्ययन के तहत अमेरिका और पांच अन्य देशों में करीब 44,000 लोगों को शामिल किया गया। फाइजर और जर्मनी की उसकी सहायक कंपनी बायोएनटेक भी कोविड-19 से रक्षा के लिए टीका तैयार करने की दौड़ में है। एक और अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने भी कहा है कि इस महीने नियामक खाद्य और औषधि प्रशासन के पास आवेदन दाखिल करने की संभावना है। वैसे भी जितनी जल्दी कोई कोरोना वैक्सीन मार्केट में आ जाये, लोग इसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।