नेशनल गेम्स के 37वें सीजन की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो चुकी है। नेशनल गेम्स की ऑफिशियल ओपनिंग सेरेमनी आज (26 अक्टूबर) गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुई। पीएम मोदी शाम करीब 6:45 बजे स्टेडियम पहुंचे। गोवा के लोक कलाकार और जिम्नास्टिक प्लेयर्स ने भी सेरेमनी में परफॉर्म किया। सिंगर सुखविंदर सिंह की परफॉर्मेंस के साथ ओपनिंग सेरेमनी शुरू हुई। नेशनल गेम्स के मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट 25 अक्टूबर से शुरू हो कर 9 नवंबर तक चलेंगे।
पीएम ने रथ पर लगाया स्टेडियम का चक्कर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 6:45 स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने रथ पर सवार होकर स्टेडियम का चक्कर लगाया। स्टेडियम का चक्कर लगाने के बाद पीएम स्टेज पर पहुंचे। स्टेज पर पीएम को गोवा की स्पेशल शॉल पहनाई गई। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने नेशनल गेम्स में पीएम का स्वागत किया।
पहली बार गोवा कर रहा मेजबानी
नेशनल गेम्स गोवा के पांच शहरों (मापुसा, मडगांव, पणजी, पोंडा और वास्को) में आयोजित किए जा रहे हैं। गोवा पहली बार नेशनल गेम्स की मेजबानी कर रहा है। गोवा में गेम्स के 45 इवेंट्स होंगे, लेकिन साइकिलिंग और गोल्फ के मुकाबले दिल्ली में होंगे।
गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में कुल 47 इवेंट्स होंगे। इनमें 10,000 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। नेशनल गेम्स में भारत के विभिन्न राज्यों की टीमों के अलावा इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की स्पोर्ट्स टीम और सर्विसेज भी हिस्सा लेती हैं। सर्विसेज ने पिछले 4 नेशनल गेम्स में पहला स्थान हासिल किया है। नेशनल गेम्स 2023 में कई नए खेलों जोड़ा गया है। इनमें बीच फुटबॉल, रोल बॉल, गोल्फ, सेपकटकरा, स्क्वे मार्शल आर्ट, कलियारापट्टू और पेंचक सिलाट शामिल हैं। वहीं, इस बार वॉलीबॉल को नेशनल गेम्स में जगह नहीं मिली हैं।