मुंबई। नए थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के बयान का जिक्र करते हुए सामना में शिवसेना ने कहा है कि नरवणे ने पद संभालते ही मराठी स्वाभिमान दिखा दिया है।शिवसेना ने मोदी सरकार से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कार्रवाई का आदेश देने की मांग की है। जनरल नरवणे केंद्र से सैन्य कार्रवाई का आदेश मांग रहे हैं तथा प्रधानमंत्री मोदी ऐसा आदेश दें, यही देश की भावना है। शिवसेना ने कहा है कि ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग को सबक सिखाने का यही सही रास्ता है।
सामना में लिखा,’टुकड़े-टुकड़े गैंग’ पर है गुस्सा
पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में कहा गया है, ‘जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ पर उनका गुस्सा है। देश के टुकड़े करने के संदर्भ में घोषणाबाजी करनेवालों के विरोध में जवाबी घोषणाबाजी करने की बजाय ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के कान के नीचे अखंड हिंदुस्तान के नक्शे का जाल उभारना चाहिए और इसी को हम देशभक्ति कहते हैं। जनरल नरवणे ने इसी दिशा में कदम बढ़ाने के लिए केंद्र से आदेश मांगा है।’