Home Agra News Progressive India Conclave में एक मंच पर नज़र आएंगे दर्जनभर औद्योगिक संगठन

Progressive India Conclave में एक मंच पर नज़र आएंगे दर्जनभर औद्योगिक संगठन

710
0

आगरा। कोरोना काल में अपने वजूद की जंग लड़ रहे उद्योगों से जुड़े लगभग दर्जनभर प्रमुख संगठन एक मंच पर जुटकर देश की दिशा और दशा पर मंथन करेंगे। 31 अक्टूबर को आगरा के होटल जेपी पैलेस में आयोजित जा “प्रोग्रेसिव इंडिया काॅन्क्लेव 2020″ का उद्घोषणा कार्यक्रम होटल होलीडे इन में हुआ। काॅर्पोरेट काउंसिल फाॅर लीडरशिप एंड अवेयरनेस (सीसीएलए) एवं रावी इवेंट्स द्वारा भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से “प्रोग्रेसिव इंडिया काॅन्क्लेव 2020″ के तृतीय संस्करण का भव्य आयोजन होने जा रहा है।

दीप प्रज्वलित कर उद्घोषणा कार्यक्रम का शुभारम्भ एमएसएमई-डीआई आगरा के निदेशक टी.आर. शर्मा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक (एसएमई) अनिल कुमार बंसल, एफमैक के अध्यक्ष पूरन डावर, नेशनल चेम्बर के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, संस्था लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री दीपक अग्रवाल, आईसीएआई के चेयरमैन सीए शरद पालीवाल ने संयुक्त रूप से किया। उसके बाद रावी इवेंट्स के निदेशक मनीष अग्रवाल ने प्रोग्रेसिव इंडिया काॅन्क्लेव 2020 की प्रस्तावना पर प्रकाश डाला वहीं आयोजन सचिव अजय शर्मा ने कॉन्क्लेव की परिकल्पना और उद्देश्य के बारे में बताया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत कॉन्क्लेव के समन्वयक ब्रजेश शर्मा ने किया।

साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सहयोगी डॉ एमपीएस ग्रुप के चौयरमैनस्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, एमएसएमई-डीआई आगरा के सीडीओ सुशील यादव और इंक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डॉ.आर.एन. शर्मा, सीए विवेक अग्रवाल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर एसएमई आलोक हिंगवासिया, आईआईएफटी के निदेशक विनीत बवानियां एवं पत्रकार महेश धाकड़ ने कॉन्क्लेव की परिचर्चा में शामिल किये जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान व्यवस्था मुनेश चौहान, निशांत शर्मा, सौरभ सिंह और सुभाष कृष्णा ने संभालीं।

इनका होगा सम्मान
राष्ट्रीय आपदा कोरोना के दौरान अपनी विशिष्ट कार्यशैली से समाज में सकारात्मकता के साथ कार्य करते हुए एक अलख जगाई, ऐसे उद्यमियों और समाजसेवियों को इस मौके पर “जेम्स ऑफ 2020 हिस्ट्री मेकर्स सम्मान” से नवाज़ा जाएगा। साथ ही इस दौरान दिवंगत उद्यमी एवं समाजसेवी स्व.अशोक जैन (डॉक्टर सोप) और स्व.अनिल दुदवेवाला की स्मृति में समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान करने वाली दो प्रमुख संस्थाओं का भी सम्मान किया जाएगा।

इन संस्थाओं की रहेगी भागीदारी

  • एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • नेशनल स्मॉल इंडस्टरीज कॉरपोरेशन (एनएसआईसी)
  • लघु उद्योग भारती
  • नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स
  • आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर्स चेंबर (एफमेक)
  • इंक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन
  • इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च एंड एनालाइसिस (आईसीआरए)
  • इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए)
  • फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया
  • नेशनल मेडिको ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ)
  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई)

प्रोग्रेसिव इंडिया कॉन्क्लेव जैसे आयोजन वर्तमान परिदृश्य उद्योग जगत की जरूरत है मुझे लगता है कि यह आयोजन उद्योग जगत को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
-टी.आर. शर्मा, निदेशक, एमएसएम

अब समय आ गया है कि हमें व्यापार में प्रयोगात्मक तरीके से कुछ अनूठा और हटकर करना होगा तभी हम ग्लोबलाइजेशन और प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कामयाब हो सकते हैं इस विषय को कॉन्क्लेव अहम् रूप से शामिल किया जाएगा।
-पूरन डावर, अध्यक्ष, एफमैक

सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश के हर वर्ग को मजबूत करने की दिशा में प्रयत्नशील है मुझे लगता है कि प्रोफेशनल एजुकेशन ले रहे युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए ताकि वे उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रसर हो सकें।

– स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, चेयरमैन, डॉ एमपीएस ग्रुप

वर्तमान परिदृश्य में उद्यमियों और सरकार को जरूरत है कि सामंजस्य का सेतु बना कर आगे बढ़े ताकि कोरोना के कारण उद्योगों में आई गिरावट को गति दी जा सके।
-दीपक अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री, लघु उद्योग भारती

आपदा के इस लंबे अंतराल के बाद यह ऑफलाइन आयोजित होने जा रहा है या भव्य आयोजन आज के समय की मांग है, उद्यमी आपस में पारस्परिक संवाद से एक मत हो आगे बढ़े इस दिशा में यह एक सकारात्मक प्रयास है।
-राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष, नेशनल चैम्बर

यह अपने आप में यह एक अनूठा प्रयास से जहां संपूर्ण भारत वर्ष के औद्योगिक विकास, विस्तार और उत्थान को लेकर मंथन किया जाएगा, मुझे लगता है कि विकासशील भारत को विकसित बनाने में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण आहुति साबित होगा।
-मनीष अग्रवाल, निदेशक, रावी इवेंट्स

एमएसएमई मंत्रालय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और देश के प्रमुख औद्योगिक संगठन इस आयोजन में सामूहिक रूप से एक मंच पर हैं यह प्रयास यह इस बात को सुनिश्चित करता है कि यह सामूहिक पहल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी होगी।
-ब्रजेश शर्मा, आयोजन समन्वयक

देश में फैली कोरोना महामारी के चलते शुष्क पड़ी अर्थव्यवस्था को जीवंत बनाने के लिए एक मंच पर सामूहिक चर्चा और प्रयास अति महत्वपूर्ण है प्रोग्रेसिव इंडिया कॉन्क्लेव 2020 इसी परिकल्पना को साकार करता है।

– अजय शर्मा, आयोजन सचिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here