नई दिल्ली। Renault HBC कोडनाम वाली यह एसयूवी Renault Kiger नाम से लॉन्च हो सकती है। इस नई एसयूवी को हाल में चेन्नै के बाहरी इलाके में टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जहां से इसकी तस्वीरें लीक हुई हैं। Renault ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। लीक तस्वीरों से रेनॉ एचबीसी के बारे में कई डीटेल सामने आए हैं। यह एसयूवी मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी गाड़ियों के मुकाबले बाजार में उतारी जाएगी।
लीक तस्वीरों में रेनॉ काइगर कवर की हुई है। इसकी लंबाई लगभग पूरी 4-मीटर लग रही है, जिससे एसयूवी के अंदर और डिग्गी में पर्याप्त जगह मिलने की उम्मीद है। टेस्टिंग मॉडल में 16-इंच के वील्ज और बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस है।स्टाइलिंग की बात करें, तो इसका शेप क्रॉसओवर जैसा दिख रहा है। लीक तस्वीरों से संकेत मिल रहे हैं कि रेनॉ काइगर की डिजाइन काफी हद तक पिछले साल लॉन्च रेनॉ ट्राइबर और अपडेटेड क्विड से ली गई है। कार फ्रंट में क्विड की तरह दोनों तरफ स्लिम ट्राइऐंग्युलर लाइट्स के साथ ट्विन-स्लेट ग्रिल होगी। मेन हेडलैम्प्स को फ्रंट बंपर पर नीचे की ओर लगाया गया है।
एसयूवी के पीछे की तरफ स्लोपिंग विंडशील्ड दी गई है। लीक तस्वीर में इसमें पीछे वाइपर, शार्क फिन एंट्रीना और 5-स्पोक अलॉय वील्ज हैं। इससे माना जा रहा है कि टेस्टिंग मॉडल की लीक हुई तस्वीरें रेनॉ काइगर के टॉप वेरियंट की हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
रेनॉ की इस नई एसयूवी में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस एसयूवी में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
2020 के आखिर तक होगी लॉन्चिंग
रेनॉ 4-मीटर से छोटी अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में क्लोज-टू-प्रॉडक्शन वर्जन (काफी हद तक फाइनल मॉडल) में प्रदर्शित करेगी। वहीं, मार्केट में इसे 2020 की दूसरी छमाही में उतारा जाएगा। रेनॉ काइगर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के लोअर-एंड में आएगी, जिससे इसकी कीमत इस सेगमेंट की दूसरी एसयूवी के मुकाबले कम रहने की उम्मीद है।