Home Sports तो क्या रोहित शर्मा फिर करेंगे गेंदबाज़ी? नए अवतार में दिखे ‘हिटमैन’

तो क्या रोहित शर्मा फिर करेंगे गेंदबाज़ी? नए अवतार में दिखे ‘हिटमैन’

119
0

वर्ल्डकप शुरू होते ही रोहित शर्मा एक अलग अवतार में दिख रहे हैं। अब भारत का अगला मुक़ाबला बांग्लादेश के साथ है। अब कप्तान रोहित शर्मा कुछ नया करते दिखाई दिए। उन्होंने नेट प्रैक्टिस में गेंदबाज़ी की। रोहित ने भले ही रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 से बहार रखा हुआ है लेकिन अश्विन अब उनके मेंटॉर बन गए। बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के नेट सेशन में रोहित ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी की। इस दौरान आर अश्विन उनके पास ही खड़े थे और उन्हें जरूरी टिप्स भी दिए।

बता दें कि बांग्लादेश के बैटिंग लाइन अप में 4 बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं। इसी वजह से नेट सेशन में रोहित ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाए। उन्होंने शुभमन गिल को काफी देर तक गेंदबाजी की। बता दें कि रोहित भी ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। अब ये देखना होगा कि रोहित बांग्लादेश के खिलाफ मैच में प्लेइंग-11 में अश्विन को मौका देते हैं या नहीं।

रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में हैट्रिक है। हालांकि, कंधे की चोट के बाद से वो गेंदबाजी नहीं करते हैं। पिछली बार उन्होंने वनडे में 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में गेंदबाजी की थी। तब रोहित ने एक ही ओवर फेंका था और उसमें 11 रन दिए थे। टेस्ट मैच में जरूर रोहित ने 2 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में गेंदबाजी की थी। तब उन्होंने दो ओवर फेंके थे।

रोहित शर्मा ने गेंदबाजी के अलावा नेट्स में काफी देर बैटिंग का भी अभ्यास किया। भारतीय कप्तान और विराट कोहली ने खासतौर पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों की गेंदों का सामना किया। बता दें कि बांग्लादेश के पास बाएं हाथ के अच्छे स्पिनर हैं। खुद कप्तान शाकिब अल हसन इस वर्ल्ड कप में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके अलावा मेहदी हसन मिराज भी हैं।