एजुकेशन डेस्क। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल आज दसवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर सकता है। इस परिणाम को आप ऑफिशल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in.rsos पर जाकर देख सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन मार्च-मई 2019 में किया गया था।
इस रिजल्ट को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देख पाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। इस रिजल्ट को थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी जाकर देखा जा सकता है। जिन छात्रों ने परीक्षा दी है उन्हें सलाह दी जाती है कि वो रिजल्ट का एक प्रिंट निकाल कर रख लें। जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वो अपने पेपर के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने बारहवीं कक्षा के परिणामों की घोषणा 30 मई 2019 को की थी। वहीं राजस्थान के 10वीं और बारहवीं कक्षा के रेगुलर छात्रों का रिजल्ट भी पहले ही घोषित कर दिया गया है।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
1. राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
2. यहां दसवीं कक्षा के लिंक पर क्लिक करें
3. क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी अब यहां मांगी गई डीटेल्स डालें और सबमिट करें
4. सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
5. अब इस रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें और इसकी एक कॉपी कंप्यूटर में सेव कर लें।