एजुकेशन डेस्क। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने दसवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। इन नतीजों को आप ऑफिशल वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट को राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषित किया है। राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड ने दसवीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल में आयोजित किए थे। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।
ऐसे देखें अपना परिणाम
1. राजस्थान बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2. यहां होम पेज पर दसवीं कक्षा के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब एक नया पेज खुलेगा। यहां मांगी गई डिटेल्स डालें और सबमिट करें।
4. सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
5. अब इस रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें और भविष्य के लिए रिजल्ट को सेव करें।
इससे पहले राजस्थान बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा की थी। इसमें कुल 34.85% छात्र सफल हुए थे। पिछले साल के मुकाबले 1.17% ज्यादा छात्र इस बार सफल हुए थे।