Samsung: 7 हजार सस्ता हुआ यह धांसू फोन, साथ में 8 हजार का बोनस भी मिलेगा

    1007
    0

    नई दिल्ली। यदि आप Samsung का मोबाईल लेना चाहते हैं तो आपके पास Samsung Galaxy Z Flip को खरीदने का शानदार मौका है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 7 हजार रुपये कम की है। प्राइसकट के बाद फोन की शुरुआती कीमत 1,15,999 रुपये से घटकर 1,08,999 रुपये हो गई है। इतना ही नहीं, इस स्टायलिश फोल्डेबल फोन पर कंपनी 8 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस भी दे रही है। अपग्रेड बोनस कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर दिए जा रहा है।

    आकर्षक ईएमआई पर उपलब्ध
    यूजर के लिए फोन को खरीदना आसान हो इसके लिए Galaxy Z फ्लिप पर आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। नो-कॉस्ट ईएमआई सभी मुख्य बैंक के कार्ड्स पर ऑफर की जा रहा है। इस फोन को आप अधिकतम 18 महीने तक की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

    Samsung Galaxy Z Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
    सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन 6.7 इंच के HDR 10+ डाइनैमिक AMOLED फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में खास फोल्डेबल ग्लास इनफिनिक्स फ्लेक्स डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। फोन के बाहर की तरफ दिया गया डिस्प्ले 1.05 इंच का है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 855+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

    फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल+12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है।

    फोन की खास बात है कि यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। इसमें एक ई-सिम और एक नैनो सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन कई अलग-अलग ऐंगल पर खुल जाता है। इससे फोन में सेल्फी लेना का ब्लॉगिंग करना काफी आसान बन जाता है। फोन में नया गूगल डूओ इंटिग्रेशन दिया गया है, जो विडियो चैटिंग एक्सपीरियंस को काफी आसान और मजेदार बना देता है।

    फोन की एक और खासियत है कि यह ऐक्सिडेंटल डैमेज केयर के साथ आता है। इसमें वन-टाइम स्क्रीन प्रटेक्शन और 24×7 डेडिकेटेड कॉल सेंटर सपॉर्ट भी मिल जाता है। फोन मिरर गोल्ड, मिरर पर्पल और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here