भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वर्ल्डकप 2023 में भारत के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच को देखने के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर पुणे के एमसीए स्टेडियम में मौजूद थीं। सारा तेंदुलकर इस मुकाबले के दौरान शुभमन गिल को चियर करती नजर आईं।
गिल की फिफ्टी पर मनाया जश्न
जब शुभमन गिल की पारी की शुरुआत में चौका मारा तो सारा खुशी से झूम उठीं। इसके बाद गिल ने अपनी फिफ्टी पूरी की। तब भी टीवी स्क्रीन पर सारा दिखाई दीं। वह भारतीय बल्लेबाज के फिफ्टी का जमकर तालियां बजा रही थीं। इस मुकाबले में शुभमन गिल ने 55 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली।
रोहित के साथ जोड़े 88 रन
बांग्लादेश ने भारत के सामने 257 रनों का लक्ष्य रखा। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इस मुकाबले में टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 76 गेंद पर 88 रनों की साझेदारी हुई। रोहित दो रन से अर्धशतक चूक गए। 48 रनों की पारी खेलने के बाद वह अपना फेवरेट पुल शॉट खेलने को कोशिश में पवेलियन लौटे। अर्धशतक लगाने के बाद गिल भी पवेलियन लौट गए।