नई दिल्ली।केरल में एक हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिला दिए जाने के कारण हथिनी घायल हो गई थी. उसके जबड़े में काफी चोट आई थी. वह एक नदी में जाकर खड़ी हो गई थी. लगभग तीन दिन तक नदी के जल में ही खड़े रहने के बाद उसकी मौत हो गई थी. तब इस मामले ने भी काफी तूल पकड़ा था.
केरल में कुछ दिनों पहले गर्भवती हथिनी को किसी ने विस्फोटक पदार्थ खिला दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले की केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) से जांच कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केरल समेत 12 राज्यों को नोटिस जारी किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अदालत की निगरानी में मामले की जांच सीबीआई या एक विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग की गई थी.
याचिका में कहा गया है कि जिस तरह गर्भवती हथिनी की पटाखे से भरे अनानास की वजह से मौत हुई है, वो भयानक, दुखद, क्रूर, और अमानवीय कृत्य है. सुप्रीम कोर्ट को इसमें दखल देना चाहिए.