अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को अपना ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दिया है। नई रैंकिंग में भारतीय क्रिकेटरों को फायदा हुआ है। भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बल्लेबाजों में शीर्ष पर पहुंच गए हैं जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नंबर-1 पायदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है। गिल भारत के चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज होने का गौरव हासिल किया है। उनसे पहले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली शीर्ष बल्लेबाज रह चुके हैं।
ये बल्लेबाज़ हैं टॉप 10 में
24 वर्षीय गिल (830 रेटिंग अंक) ने मौजूदा विश्व कप की छह पारियों में 36.50 की औसत और 36.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 219 रन बनाए हैं। इस बीच दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दो अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए मैच में 92 रन की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस विश्व कप में आठ पारियों में 282 रन बनाए वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (824) दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (771), कोहली (770) और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (743) क्रमश: तीसरे से 5वें स्थान पर हैं।
सिराज समेत 4 भारतीय टॉप 10 में
भारतीय तेज गेंदबाज सिराज ने विश्वकप के अपने आठ मैचों में 31.70 की औसत के साथ 10 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 16 रन देकर तीन बल्लेबाजों को चलता किया था। वह लगातार प्रभावशाली गेंदबाजी कर रहे हैं। सिराज के अब 709 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज से 15 रेटिंग अंक आगे हैं। महाराज के 694 रेटिंग अंक है। ऑस्ट्रेलिया स्पिनर एडम जाम्पा (662) तीसरे, भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (661) चौथे और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (658) 5वें स्थान पर हैं। इसके अलावा टॉप-10 गेंदबाजों में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (654) और मोहम्मद शमी (635) क्रमश: 8वें और 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।