वनडे विश्व कप 2023 के 23वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हरा दिया है। इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है और सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत किया है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 382 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश 233 रन ही बना पाया और मैच 149 रन से हार गया। साउथ अफ्रीका से क्विंटन डी कॉक ने 174 रन की पारी खेली, इसी के साथ वह टूर्नामेंट में टॉप रन स्कोरर भी बन गए। उनके 5 मैचों में 3 सेंचुरी से 407 रन हो गए हैं। भारत के विराट कोहली दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। जबकि न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर 12 विकेट लेकर बॉलर्स में टॉप पर हैं।
इस साल आग उगल रहा है हेनरिक क्लासेन का बल्ला
साल 2023 में हेनरिक क्लासेन के बल्ले से 69 चौके निकले हैं। जबकि इस बल्लेबाज ने 40 छक्के जड़े हैं. वहीं, इस वर्ल्ड कप में हेनरिक क्लासेन लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 2 चौके और 8 छक्के जड़े। इससे पहले हेनरिक क्लासेन ने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक बनाया था। इंग्लैंड के खिलाफ हेनरिक क्लासेन ने 67 गेंदों पर 109 रन बनाए थे. उस पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
महमुदुल्लाह का वर्ल्ड कप में चौथा शतक
वनडे विश्व कप 2023 के 23वें मुकाबले में मंगलवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह (111) ने साहसिक पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने महमूदुल्लाह ने दृढ़ता से सामना करते हुए अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का चौथा शतक है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उनका पहला वनडे शतक है।