एजुकेशन डेस्क। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पदों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परिणाम को आप एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि अभी एसएससी ने व्यक्तिगत स्कोर जारी नहीं किए हैं लेकिन कट ऑफ जारी कर दी है इसका लिंक भी नीचे आपको उपलब्ध हैं। इस परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 11 मार्च 2019 तक किया गया था परीक्षा में कुल 30,41,284 आवेदकों ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को अब PET/ PST के लिए बुलाया जाएगा। वैकेंसी के मुकाबले दस गुना आवेदकों को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल होने वाले आवेदको की मेरिट लिस्ट अंकों के नॉर्मलाइजेशन के बाद बनाई गई है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों के PET/ PST के कॉल लैटर जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि यह क्वालिफाइंग नेचर का एग्जाम था। इसमें क्वालिफाई करने के लिए SC/ST/OBC वर्ग के आवेदकों को न्यूनतम 33% और सामान्य वर्ग के आवेदकों को 35% अंक लाना जरूरी है। यूजर्स की संख्या ज्यादा होने के कारण वेबसािट अभी स्लो चल रही है इसलिए कुछ समय बाद कोशिश करें।