Home Agra News सेन्ट एन्ड्रूज स्कूल के नवीन छात्र संसद ने किया शपथ ग्रहण

सेन्ट एन्ड्रूज स्कूल के नवीन छात्र संसद ने किया शपथ ग्रहण

33
0

छात्र अपने अंदर साहस व आत्मविश्वास पैदा करें: डॉ. गिरधर शर्मा
बड़े सपने देखने और यथार्थ में बदलने के लिए करना होगा कठोर परिश्रम: सूर्यम दुबे

आगरा। सेन्ट एन्ड्रूज स्कूल में विद्यालय के नवीन छात्र संसद का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र सूर्यम दुबे, जी.एस.टी. इन्स्पेक्टर पुणे, महाराष्ट्र एवं विद्यालय के सी.एम.डी. डॉ. गिरधर शर्मा,   एम.डी. अपूर्वा शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

शिव तांडव नृत्य ने किया भाव-विभोर
सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में आकर्षक शिव तांडव नामक नृत्य नाटिका ने सभागार में उपस्थित जन समूह को सम्मोहित कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को उनके बैचेस व ध्वज प्रदान किये। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका सी.ए. अपूर्वा शर्मा द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों को निभाने की तैयारी के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूर्यम दुबे ने छात्र-छात्राओं से अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण विद्यार्थियों से साझा किये एवं सभी को बड़े सपने देखने और उन्हें परिश्रम से यथार्थ में परिवर्तित करने का आह्वान किया। सी.एम.डी. डॉ. गिरधर शर्मा ने कहा कि अपने अंदर आत्मविश्वास और कुछ कर गुजरने का साहस होना चाहिए और उच्च कोटि की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उपस्थित सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया।

विद्यालय के नवनिर्वाचित संसद सदस्य
विद्यालय के नवनिर्वाचित संसद सदस्य इस प्रकार है-हैड ब्वॉय-कृषांक सिंह, हेड गर्ल परी कटारा, डेप्यूटी हैड बॉय- एदन खान, डेप्यूटी हैड गर्ल-सिमरन, कल्चरल इंचार्ज- भावना भदौरिया, स्पोर्ट्स कैप्टन- अनुभव एवं अंजली अरेला, रेड हाउस इंचार्ज- प्रांजल यादव, ग्रीन हाउस इंचार्ज- अंकिता मिश्रा, येलो हाउस इंचार्ज-सनी चौहान, ब्लू हाउस इंचार्ज- सानिया नौसाद, डिसिप्लेन इंचार्ज- अर्पित पाराषर, एडिटोरियल इंचार्ज-निवेष आदि ने अपने अपने पद एवं निष्ठा की शपथ ग्रहण की।

इस अवसर पर रहे मौजूद
इस अवसर पर प्राचार्या साहिबा खान, उप-प्राचार्या रीटा रॉय, बी.डी. दुबे, रिहाना परवीन, वाई.पी. सिंह, अमित कुमार, प्रिया गोयल, रंजीत सिंह, संजय शर्मा, विषाल पालीवाल, अनीता मुदगल, शैलेष शर्मा, अनिल वर्मा, रिदा खान, रबलीन कौर आदि रहीं।