Home Sports T20 World Cup: टीम इंडिया अगर पाक से हारी तो क्या टी20...

T20 World Cup: टीम इंडिया अगर पाक से हारी तो क्या टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी ? समझें पूरा समीकरण

59
0

मुंबई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जिस हाई वोल्टेज मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है वह भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई मैच होता है। उसको लेकर फैंस में बहुत उत्साह रहता है। दोनों टीमों के बीच हमेशा एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है और फील्ड पर एक अलग ही वातावरण रहता है।

वैसे तो आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान से कहीं आगे हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर भारत ये मुकाबला हारता है तो उसका क्या प्रभाव पड़ेगा।

भारत हारा तो क्या होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में ये छठी भिड़ंत होगी। इससे पहले खेले गए 5 मुकाबलों में भारत ने 4 और पाकिस्तान ने 1 मुकाबला जीता है। इस विश्व कप में कुल 20 टीमें है, जिन्हें 4 ग्रुपों में बांटा गया है, प्रत्येक ग्रुप में पांच टीमें हैं, जिसमें से टॉप 2 टीमें सुपर 8 चरण में जाएंगी।

ऐसे में अगर भारतीय टीम पाकिस्तान से हारती है तो उसे बाकी बचे तीन मैच जीतने होंगे और अगर तीनों मैच जीतती है तो एक1पोजिशन पर रहेगी। लेकिन इसके अलावा अगर कोई बड़ा उलटफेर हुआ तो भारतीय टीम को ग्रुप में नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा।

पाकिस्तान हारा तो क्या होगा?
पाकिस्तान अगर भारत से हारता है और बाकी तीन मैच जीतने में कामयाब रहता है तो वह दूसरे पायदान पर काबिज रहेगा। वहीं अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ हारता है तो बाबर आजम की टीम ट्रॉफी की रेस में बरकरार रहेगी, लेकिन उसके लिए पाकिस्तान को बाकी के तीनों मैच जीतने होंगे या फिर 2 मैच अच्छा नेट रन रेट के साथ जीतना होगा।