Home National पठानकोट सीमा पर दिखे दो पाकिस्तानी आतंकी, सर्च अभियान शुरू, पंजाब और...

पठानकोट सीमा पर दिखे दो पाकिस्तानी आतंकी, सर्च अभियान शुरू, पंजाब और जम्मू में हाई अलर्ट

62
0

गुरदासपुर। पंजाब पुलिस द्वारा हाई अलर्ट जारी करने के ठीक 10 दिन बाद, पाकिस्तान के दो संदिग्ध आतंकवादियों ने कथित तौर पर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया और एक सीमावर्ती गांव में रात का खाना खाया। अब पंजाब और जम्मू पुलिस उनकी तलाश कर रही है। यह घटनाक्रम अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले सामने आया है। पंजाब पुलिस पहले से ही यात्रा मार्ग को सुरक्षित करने के लिए काम कर रही थी। कल रात, पठानकोट में पुलिस नियंत्रण कक्ष को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक गांव कोट बथियान के एक स्थानीय निवासी का फोन आया।

फोन करने वाले ने दावा किया कि दो भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने बंदूक की नोक पर उसे अपने फार्महाउस पर रात का खाना परोसने के लिए मजबूर किया था। पुलिस ने इस फोन कॉल के बाद पठानकोट और गुरदासपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और अब सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस 15 जून से ही क्षेत्र में हाई अलर्ट पर थी। 29 जून से सरकार श्री अमरनाथ यात्रियों को लखनपुर से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश की अनुमति देगी।

इससे पहले, तीर्थयात्रियों के लिए सालाना मुफ्त लंगर स्थापित करने वाले स्वयंसेवक 8 जून से तीर्थयात्रा मार्ग पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। लंगर स्वयंसेवकों को ले जाने वाले दर्जनों वाहन प्रतिदिन पहुंचते हैं। दस दिन पहले पंजाब पुलिस ने पठानकोट जिले के सीमावर्ती इलाकों, खासकर कठुआ जिले के पास सुरक्षा बढ़ाने और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में 24 घंटे गश्त करने के निर्देश जारी किए थे। गौरतलब है कि पठानकोट जिले का बमियाल इलाका पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है, जो कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में नगरी और कोटपुन्नु से सटा हुआ है।