- केन्द्रीय मंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किये वितरित
- विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जीएस धर्मेश, चौ. बाबूलाल तथा विजय शिवहरे रहे मौजूद
आगरा। उप्र अधीनस्थ चयन आयोग, लखनऊ के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अधियाचनकर्ता विभाग के चयनित कुल 1334 अभ्यर्थियों को लोक भवन स्थित सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यकम में मुख्यमंत्री द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया, कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विकास से संबंधित लघु फिल्म भी दिखाई गई, लोकभवन लखनऊ से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ जिसे कलेक्ट्रेट सभागार में देखा व सुना गया।
जनपद के चयनित अभ्यर्थियों यथा वीरेंद्र सिंह, प्रशांत दुबे, हिमांशु दिवाकर को आगरा विकास प्राधिकरण में अवर अभियंता तथा शुभम शिवहरे को उ.प्र.आवास विकास परिषद में अवर अभियंता एवं मोहित कुमार को नगर निकाय निदेशालय में अवर अभियंता(सिविल) के पद हेतु केंद्रीय मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी, तथा पंचायती राज, भारत सरकार प्रो.एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जीएस धर्मेश, चौ. बाबूलाल, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे के द्वारा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में पारदर्शी व्यवस्था के अन्तर्गत चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने साढ़े सात वर्ष में निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से साढ़े छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने जनपद के चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देत हुए कहा कि आप सभी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ।
कार्यक्रम में रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार,अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व शुभांगी शुक्ला, एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्य, पार्षद गौरव शर्मा, नवीन गौतम, दिगंबर सिंह धाकरे तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व अभ्यर्थी आदि उपस्थित रहे।