Home State यूपी के इन जिलों में 15 अगस्त तक बारिश के आसार

यूपी के इन जिलों में 15 अगस्त तक बारिश के आसार

142
0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बारिश होने की वजह से मौसम में काफी बदलाव आया है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है तो कहीं रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस बारिश ने गर्मी से लोगों को बहुत हद तक निजात दिला दी है। इस वक्त लोग तपती धूप के लिए नहीं बल्कि बारिश से बचने के लिए छाता या रेन कोट लेकर चल रहे है। वहीं आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। 14, 15 अगस्त तक प्रदेश में कहीं भी बहुत तेज बारिश का अलर्ट न के बराबर है। हालांकि इस दौरान कुछ जगह बारिश जरूर हो सकती है।

10 अगस्त को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की सभांवना है। इस दौरान पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर तेज बारिश और बिजली गिर सकती है। इसके साथ ही बलरामपुर, बस्ती, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती में भारी बारिश की संभावना है।

इन जिलों में बारिश की संभावना
इसके अलावा अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बरेली, बस्ती में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है। देवरिया, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, मऊ, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती और आसपास के क्षेत्र बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है।