Home National INDvPAK: बारिश के बाद किंग कोहली और राहुल ने पाकिस्तान को धोया,...

INDvPAK: बारिश के बाद किंग कोहली और राहुल ने पाकिस्तान को धोया, विराट ने तोड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

357
0

कोलंबो में रविवार के दिन जमकर बारिश हुई। इसके बाद सोमवार को केएल राहुल और विराट कोहली के बल्ले से रनों की बारिश हुई। KL राहुल ने 6 महीने बाद दमदार वापसी करते हुए वनडे क़रीर का छठा शतक लगाया। इस दौरान मिडविकेट के ऊपर ऐसा छक्का मारा, जिसे देखकर रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत दुनियाभर में मैच देखने वाला हर फैन हक्का-बक्का रह गया। केएल राहुल ने 106 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के जड़े।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। भारत के लिए केएल राहुल और विराट कोहली ने शतक का आंकड़ा पार किया। भारत ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य रखा।

विराट ने पूरे किये सबसे तेज़ 13000 रन
विराट कोहली ने 278 वनडे मैचों की 267 पारियों में 13024 रन बनाए हैं। इससे कम पारियों में किसी अन्य बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा नहीं छुआ है। विराट ने 94 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली। यह कोहली के करियर का 47 वां शतक है। विराट ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए।