चोट के कारण हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी चिंता का सवाल ये है कि उनकी जगह भारतीय टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा। न्यूजीलैंड इस वर्ल्डकप में शानदार फॉर्म में है और अपने चारों मैच जीत चुकी है। ऐसे में भारत को सोच-विचार के बाद ही यह फैसला करना होगा कि हार्दिक की जगह किसे टीम में शामिल किया जाए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। बता दें कि धर्मशाला की पिच गेंदबाजों को मदद करती है और यहां पर बल्लेबाज भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
ये तीन खिलाड़ी हैं दावेदार
यदि धर्मशाला की पिच को देखकर टीम मैनेजमेंट फैसला करती है तो हो सकता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी को मौका मिले। शमी को अबतक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। दूसरी ओर हार्दिक के बदले एक अतिरिक्त स्पिनर पर भी भारतीय टीम दांव खेल सकती है। स्पिनरों के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज संघर्ष कर सकते हैं। इसी सोच को लेकर टीम मैनेजमेंट अश्विन को मौका दे सकता है।
शार्दुल बड़े मैच का खिलाड़ी है- रोहित शर्मा
हाल ही में BCCI के एक वीडियो में रोहित शर्मा, शार्दुल को लेकर बात कर रहे हैं जिसमें शुभमन गिल कप्तान रोहित से शार्दुल की बल्लेबाजी को लेकर मजाक करते हैं जिसपर कप्तान रोहित रिएक्ट करते हुए कहते हैं कि शार्दुल बड़े मैच का खिलाड़ी है, उसे बल्लेबाजी में भी मौके मिलेंगे। रोहित और शुभमन के बीच हुए इस मजाक को भारतीय फैन्स इशारे की तरह ले सकते हैं।