Home Sports World Cup 2019: IND vs SA- साउथहैम्पटन का मौसम आज बादलों से...

World Cup 2019: IND vs SA- साउथहैम्पटन का मौसम आज बादलों से घिरे रहने के आसार

1624
0
Cricket - ICC Cricket World Cup Warm-Up Match - India v New Zealand - Kia Oval, London, Britain - May 25, 2019 India's players at the end of the match Action Images via Reuters/Andrew Couldridge - RC1B168F35A0

साउथ हैम्पटन। आज साउथ हैम्पटन के रोज बाउल मैदान पर जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी, तो कप्तान विराट कोहली की नजरें यहां के आसमान पर भी होंगी। इंग्लैंड में इन दिनों बारिश का मौसम है और यहां बारिश करीब हर मैच पर अपना असर दिखा रही है। मंगलवार को टीम इंडिया अपना प्रैक्टिस सेशन पूरा नहीं कर पाई और बारिश ने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया। जाहिर है अगर मौसम अपना मिजाज बदलता है तो टीम को अपनी रणनीतियां भी बदलनी होती हैं। वैसे स्थानीय मौसम की खबरों पर यकीन करें तो बुधवार को यहां बारिश के आसार नहीं हैं लेकिन यहां बादल जरूर छाए रहेंगे। इस बीच छिटपुट बारिश की संभावना है, जो खेल को बहुत ज्यादा देर नहीं रोकेगी।

बादल रहे छाये तो करना होगा टीम मैनेजमेंट पर विचार
अगर बादल छाए रहते हैं तो भारतीय टीम मैनेजमेंट यह विचार कर रहा होगा कि क्यों न प्लेइंग XI में वह इस मैच में अपने तीनों फास्ट बोलरों और एक विशेषज्ञ स्पिनर को मौका दे। तीसरे सीमर्स के तौर पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का साथ निभाने भुवनेश्वर कुमार मैदान पर उतर सकते हैं। वहीं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से किसी एक स्पिनर को बाहर बैठना होगा। टीम के पास ऑलराउंडर्स के रूप में रवींद्र जडेजा और केदार जाधव के रूप में स्पिन के विकल्प मौजूद होंगे। इसके अलावा पेस अटैक को एक्स्ट्रा सपॉर्ट के लिए हार्दिक पंड्या विकल्प होंगे।

रोज बाउल का विकेट आएगा भारतीय बल्लेबाजों को रास
पिच को लेकर जो खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक रोज बाउल का विकेट भारतीय बल्लेबाजों को खूब रास आएगा। इस पिच पर गेंद तेजी से बैट पर आता है। ऐसी पिच शिखर धवन, रोहित शर्मा और केएल राहुल की बल्लेबाजी को खूब सूट करती हैं। ये तीनों बल्लेबाज गेंद को बैट पर आने देना पसंद करते हैं। ऐसे में यहां बल्लेबाज के पास रन बनाने के खूब मौके हैं। बड़े-बड़े डैडी हंडरेड या दोहरे शतक जड़ने में माहिर रोहित से यहां ऐसी ही बड़ी पारी की उम्मीद है।

बादल रहे तो भारतीयों को देनी होगी तकनीकी परीक्षा
लेकिन अगर पिच पर बादलों का साया मंडराता है तो फिर यहां सीम और स्विंग बोलरों के लिए भी चांस बनेगा। अगर ऐसा होता है तो फिर यह भारतीय टॉप ऑर्डर का बैटिंग टेस्ट भी बन सकता है, जहां उनकी तकनीक की परीक्षा ली जाएगी। ऐसे में यहां लो स्कोरिंग मैच में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि भारत के पास विराट कोहली हैं, जो हर माहौल में चैंपियन खेल दिखाने का माद्दा रखते हैं।

साउथ अफ्रीका के लिए करो और मरो जैसा हाल
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में कभी भी इतनी खराब शुरुआत नहीं की है। टूर्नमेंट के पहले दोनों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है और आज तीसरे मैच से पहले उसके खेमे से दो फास्ट बोलर भी कम हो गए हैं। कंधे की चोट से परेशान डेल स्टेन पूरे वर्ल्ड कप से ही बाहरनवहो गए हैं, जबकि युवा तेज गेंदबाज लुंगी गिडी भी पिछले मैच में चोटिल हो गए थे और वह इस मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में साउथ अफ्रीका पर टूर्नमेंट में सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडलराने लगा है। यह मैच उनके लिए अब करो या मरो जैसा है। हालांकि अफ्रीकी खेमे में एक राहत की खबर यह है कि हाशिम अमला को इस मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।

भारत के पास शतक का अडवांटेज
दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप में अभी तक 4 मैच खेले हैं। इन 4 में से साउथ अफ्रीका का पलड़ा 3-1 से जरूर भारत पर भारी हो। लेकिन 2015 में भारत ने उसे 130 रन के बड़े अंतर से मात दी थी। इसके अलावा वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में सिर्फ 2 शतक बने हैं। इन दोनों शतकों पर भारतीय बल्लेबाजों का नाम है। सचिन तेंडुलकर (111) ने 2011 वर्ल्ड कप में नागपुर में शतक जमाया था, तो वहीं 2015 वर्ल्ड कप में शिखर धवन (137) ने मेलबर्न में सेंचुरी जमाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here