Home Sports अफगानिस्तान की तीसरी जीत ने बदल दिया सेमीफाइनल का समीकरण, प्वाइंट्स टेबल...

अफगानिस्तान की तीसरी जीत ने बदल दिया सेमीफाइनल का समीकरण, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल

270
0

इस बार के वर्ल्ड कप में एक अलग ही रोमांस चल रहा है। अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर कर प्वाइंट्स टेबल में खलबली मचा दी है। अफ़ग़ानिस्तान अपनी इस तीसरी जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, श्रीलंका को मिली हार ने उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया है और श्रीलंका अब छठे नंबर पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान की जीत ने बड़ी टीमों के सेमीफइनल समीकरण को बिगाड़ कर रख दिया है। खासकर, अफगानिस्तान की इस जीत ने पाकिस्तान के लिए आगे की राहें मुश्किल कर दी है।

अफगानिस्तान ने बिगाड़ा श्रीलंका का समीकरण
अफगानिस्तान की इस जीत ने श्रीलंका का समीकरण बिगाड़ दिया है। दरअसल, इस मैच को जीतकर श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस में आगे निकल सकती थी। लेकिन अब श्रीलंका के लिए समीकरण काफी दिलचस्प हो गई है।

सेमीफइनल की रेस बनी दिलचस्प
इस समय नंबर 3 पर न्यूजीलैंड है और नंबर 4 पर टीम ऑस्ट्रेलिया। ऐसे में अब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच नंबर 3 और नंबर 4 पर बने रहने की जंग है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को 3-3 और मैच खेलने हैं। ऐसे में दोनों टीमों को अपने आने वाले मैचों को जीतने की कोशिश करनी होगी। यदि यहां से उन्हें एक या दो मैचों में हार मिलती है तो उनका समीकरण बिगड़ सकता है।

इन टीमों का सफर लगभग खत्म
बांग्लादेश और इंग्लैंड के लिए अब सेमीफाइनल की रेस लगभग खत्म हो गई है। वहीं अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की टीम दूसरी टीमों के समीकरण को बिगाड़ने की कोशिश करेगी। वैसे, अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस देते हुए पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को हराया है।