रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर अब खुद जारा पटेल का बयान है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई में कहा कि उनका इस डीपफेक वीडियो में कोई रोल नहीं है, बल्कि वे खुद भी इस घटना से बेहद परेशान हैं। उन्होंने महिलाओं के भविष्य को लेकर भी चिंता जाहिर की है।
रश्मिका मंदाना इन दिनों एक फेक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं जिसे लेकर फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। रश्मिका के डीपफेक वीडियो पर काफी ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी हो गई है और इसे लेकर अभिनेत्री खुद भी अपनी टेंशन बयां कर चुकी हैं। इसी बीच डीपफेक वीडियो में दिख रहीं असल शख्सियत जारा पटेल का भी रिएक्शन आया है जिसके चलते इस मामला और भी ज्यादा चर्चा में है। वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद ब्रिटिश इंडियन जारा ने कहा कि इस डीपफेक वीडियो कॉन्ट्रोवर्सी में उनका कोई रोल नहीं है।
डीपफेक वीडियो पर जारा का बयान: जारा ने कहा, वे इस घटना से काफी ज्यादा डिस्टर्ब हो गई हैं। जारा ने कहा कि ऐसे ही रहा तो आने वाले वक्त में लड़कियां, महिलाएं अपनी फोटोज व वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करने से डरेंगी। यकीनन ये हम सभी के लिए चिंता का विषय है। जारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘नमस्कार, यह मेरे ध्यान में आया है कि किसी ने मेरे शरीर और एक लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री के चेहरे का इस्तेमाल करके एक डीपफेक वीडियो बनाया है। डीपफेक वीडियो से मेरा कोई लेना-देना नहीं है और जो कुछ भी हो रहा है उससे मैं बहुत परेशान और दुखी हूं। मुझे उन महिलाओं और लड़कियों के भविष्य की चिंता है जिन्हें अब खुद को सोशल मीडिया पर डालने से और भी अधिक डर लगेगा। कृपया एक कदम पीछे हटें और इंटरनेट पर आप जो देखते हैं उसकी ठीक से जांच करें। इंटरनेट पर सब कुछ वास्तविक नहीं है। जो कुछ हो रहा है उससे मैं बहुत परेशान हूं।’
क्या होता है डीपफेक वीडियो?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि डीप लर्निंग के जरिए डीपफेक शब्द आया है। यह मशीन लर्निंग का पार्ट है और यहां डीप का अर्थ है मल्टीपल लेयर. आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क पर बेस्ड होता है। इसमें फेक कंटेंट को असली में बदल दिया जाता है और इसके लिए एआई का प्रयोग किया जाता है। मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं बल्कि पहले भी कई बड़े स्टार्स इस तरह के वीडियो का शिकार हो चुके हैं।