Home Business अक्षय तृतीया पर बढ़ सकती है सोने की चमक

अक्षय तृतीया पर बढ़ सकती है सोने की चमक

1631
0

बिज़नेस डेस्क। इस अक्षय तृतीया (7 मई) पर सोने की चमक वापस आ सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की चाइनीज गुड्स पर ड्यूटी बढ़ाने की घोषणा से सोमवार को सोने के भाव में पहले ही तेजी आनी शुरू हो गई है। हालांकि, व्यापारियों और जौहरियों का कहना है कि युवा वर्ग इस मौके पर गोल्ड की खरीदारी में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को 200 अरब डॉलर के चाइनीज गुड्स पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी थी। इससे चीन-अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई है। अब निवेशक कम रिस्क वाली और सेफ एसेट्स पर दांव लगा रहे हैं, जिसके चलते सोमवार को गोल्ड प्राइस में तेजी देखने को मिली। स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,282.38 डॉलर प्रति औंस था। वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स में 0.2 फीसदी का उछाल आया और यह 1,283.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। भारतीय बाजार में भी रविवार के मुकाबले 0.8 फीसदी की तेजी आई और सोमवार को यह 31, 550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था।

सोने में तेजी से बढ़ेगा निवेश
ऑल इंडिया जेम ऐंड जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन आनंद पद्मनाभन ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया, ‘सोमवार को सोने के भाव में अचानक आई तेजी से निवेशक निश्चित तौर पर आकर्षित होंगे क्योंकि सोना सबसे सुरक्षित ऐसेट लग रहा है। हालांकि, अक्षय तृतीया पर हमें युवाओं की ओर से काफी कम डिमांड देखने को मिल रही है।’ उन्होंने कहा, ‘हम युवाओं को गोल्ड की तरफ आकर्षित करने के दूसरे रास्ते तलाशने की भी कोशिश कर रहे हैं।’

सोने की कीमतें छू सकती है आसमान

एनालिस्टों का कहना है कि वैश्विक अनिश्चितता को देखते हुए गोल्ड प्राइस में और भी मजबूती आने के आसार हैं। सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति के हालिया कदम से वैश्विक व्यापार जगत हैरान है। इससे व्यापारिक सौदों को लेकर अनिश्चितता भी बढ़ गई है। इस खबर से एफईडी के शांति रुख और यूरोप-चीन से कमजोर डेटा के साथ आर्थिक सुधार के डर को हवा दी है।’

विवाद से गोल्ड की खरीद में हुई वृद्धि

आर्थिक अनिश्चितता के चलते चीन और रूस के सेंट्रल बैंक सोने की खरीदारी बढ़ा सकते हैं। 2018 में भी व्यापार विवाद बढ़ने के बाद गोल्ड की खरीद में वृद्धि हुई थी। अगर स्थिति और भी ज्यादा खराब होती है तो सोना और डॉलर में निवेशकों को दिलचस्पी में आगे भी इजाफा हो सकता है।

ट्रेड वॉर का निपटारा होने पर ही नीचे आने की संभावना

पटेल ने कहा, ‘साल की दूसरी छमाही ग्लोबल मार्केट्स के लिए काफी अहम होगी। हमारा अनुमान है कि गोल्ड प्राइसेज $1250-$1350 के आसपास ट्रेड करती रहेगी। ट्रेड वॉर का निपटारा होने के बाद ही इसमें नीचे आने की संभावना रहेगी।’ मुंबई के झवेरी बाजार मे सोमवार को व्यापारिक माहौल काफी अच्छा था।

अक्षय तृतीया पर अच्छी बिक्री की उम्मीद

रिद्धिसिद्धि बुलियन के डायरेक्टर मुकेश कोठारी का कहना है, ‘इंडस्ट्री मंगलवार को अच्छी बिक्री की उम्मीद है। पिछले हफ्ते सोने पर प्रीमियम बी2बी सेगमेंट में 5 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस से गिरकर 2 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस तक आ गया था, क्योंकि ज्वैलर्स फ्रेश गोल्ड नहीं खरीद रहे हैं। अक्षय तृतीया की मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने पिछले सप्ताह सोना खरीदा था।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here