नई दिल्ली। क्रिकेट से संन्यास लेने बाद पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे गौतम गंभीर की जीत लगभग पक्की दिख रही है। पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 3 लाख+ वोटों से आगे चल रहे हैं। इस ट्वीट में उन्होंने अपने वोटर्स के प्रति आभार जताया है। इस ट्वीट में गौतम गंभीर ने अपने फेवरिट शॉट से लेकर अपनी आक्रामक बैटिंग की अदा का जिक्र करते हुए इसे अपनी चुनावी जीत से जोड़ा है। साथ ही एक अन्य ट्वीट में इस खिलाड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सियासी हमला भी बोला है।
माना जा रहा था कि गौतम गंभीर को इस त्रिकोणीय लड़ाई में आम आदमी पार्टी की आतिशी मार्लेना से कड़ी चुनौती मिलेगी, लेकिन मार्लेना यहां कांग्रेस के अमरिंदर सिंह लवली से भी काफी पीछे चल रही हैं। अपने ट्वीट में गौतम ने लिखा, ‘न तो यह ‘प्यारा’ कवर ड्राइव था और न ही यह आतिशी बल्लेबाजी थी। यह बस बीजेपी की ‘गंभीर’ विचारधारा है, जिसे लोगों ने सपॉर्ट किया। बीजेपी राष्ट्रीय और बीजेपी दिल्ली टीम के साथी खिलाड़ियों को इस जनादेश के लिए धन्यवाद। हम लोगों की चॉइस को नाकाम नहीं होने देंगे।’
गंभीर ने यह ट्वीट ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ हैशटैग के साथ किया। गंभीर के इस ट्वीट में उपयोग किए गए शब्द ‘आतिशी बल्लेबाजी’ को उनके कुछ फैन्स उनकी प्रतिद्वंद्वी आतिशी मार्लेना से भी जोड़कर देख रहे हैं।
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर राजनीतिक हमला बोला है। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने अपना जमीर और ईमान खोया है। 8 महीने में अपनी सत्ता खोएंगे ! जितना कीचड़ AAP ने दिल्ली में फैलाया है, उतना ही ‘कमल’ दिल्ली में खिलेगा !!’
बता दें गौतम गंभीर क्रिकेट के मैदान पर भी अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ा जबाव देते नजर आते थे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान शाहिद अफरीदी से उनकी नोंकझोंक हो या फिर किसी और खिलाड़ी से अगर गंभीर को कोई बेवजह उकसाने का प्रयास करता था, तो वह उसे मुंहतोड़ जबाव ही देते थे। इन लोकसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गौतम पर पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने इसका तुरंत कड़ा जबाव दिया था।