इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका की हथियार बनाने वाली कंपनी रेथियॉन ऐंड नॉर्थरॉप ग्रुमैन हाइपरसॉनिक मिसाइल बना रही है जिसका इंजन 3डी प्रिंटर से बना होगा। इस मिसाइल की मारक क्षमता 4,600 मील प्रति घंटे (mph) होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मिसाइल में नॉर्थरॉप के स्क्रैमजेट इंजन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल होगा। कंपनी को उम्मीद है कि इसकी मारक क्षमता 4,600mph (मैच 5) होगी और टॉप स्पीड 16,00mph (मैच 4) होगी। यह हाइपरसॉनिक हथियार ऊपरी वातावरण में ट्रैवल करता है और ध्वनि से पांच गुना अधिक रफ्तार से चलता है।
उधर, रेथियॉन के ऐडवांस मिसाइल सिस्टम के वाइस प्रेजिडेंट थॉमस बसिंग ने बताया कि कंपनी निकट भविष्य में फ्लाइट टेस्ट करने वाली है। रेथियॉन का लक्ष्य डिफेंस ऐडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी और अमेरिकी वायु सेना के लिए क्रूज मिसाइल तैयार करना है। रेथियॉन से मुकाबला करने के लिए कई और हथियार बनाने वाली कंपनियां हाइपरसॉनिक एयर-ब्रीथिंग वेपन कॉन्सेप्ट को विकसित करने की कोशिश कर रही हैं।
बता दें कि अमेरिका का रक्षा विभाग आने वाले सालों में हाइपरसॉनिक हथियारों पर अरबों डॉलर खर्च करने वाला है। यह क्षमता चीन और रूस के पास पहले से मौजूद है।