Home Regional आगरा में 7 दिसम्बर को मेट्रो की सौगात देंगे प्रधानमंत्री, सीएम रहेंगे...

आगरा में 7 दिसम्बर को मेट्रो की सौगात देंगे प्रधानमंत्री, सीएम रहेंगे मौजूद

365
0

आगरा। आगरा में बहुप्रतीक्षित मेट्रो परियोजना अब अपने मूल रूप में आने को तैयार है। उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा को जल्द ही मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। योगी सरकार ने आगरा में मेट्रो चलाने का फैसला कर लिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। सीएम योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में पीएम मोदी योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। बता दें, सरकार की योजना के मुताबिक 2 साल बाद आगरा के लोग मेट्रो की सवारी का आनंद उठा पाएंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि योजना का पहला चरण दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाना चाहिए।

प्रदेश की जनता को सुगम यातायात उपलब्‍ध कराने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मेट्रो रेल परियोजना की रफ्तार बढ़ा दी है। लखनऊ में मेट्रो संचालन तो शुरू हो ही गया है। साथ ही कानपुर में भी बहुत जल्द मेट्रो रेल दौड़ने वाली है। दोनों शहरों के बाद अब योगी सरकार का प्लान है आगरा के लोगों को मेट्रो का सफर कराना। वह भी अब तक के सबसे कम समय का रिकॉर्ड बनाने के लक्ष्‍य के साथ सीएम योगी मेट्रो के इस प्रोजेक्ट पर खुद नजर रख रहे हैं।

तय योजना के तहत पहले चरण में दिसम्‍बर 2022 तक सिकन्दरा से ताज ईस्ट गेट तक मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। आगरा मेट्रो की कुल लागत 8379.62 करोड़ रुपये होगी। इसमें प‍हले चरण में सिकंदरा से ताज ईस्‍ट गेट कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले ताज ईस्‍ट से जामा मस्जिद तक 6 किलोमीटर तक प्राथमिक सेक्‍शन तैयार किया जाएगा। इस सेक्‍शन में कुल 6 मेट्रो स्‍टेशन बनाए जाएंगे।

यह होगा मेट्रो पहला रूट
पहले रूट में ताज ईस्ट गेट, बसई, फतेहाबाद रोड 3 ओवर दि ग्राउंड मेट्रो स्‍टेशन बनेंगे। ताज महल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे। दूसरा कॉरिडोर, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच बनाया जाएगा। इस कॉरिडोर की लंबाई 15.4 किलो मीटर होगी और इसके अंतर्गत कुल 14 स्टेशन होंगे। दूसरे कॉरिडोर में शहर के आगरा कैंट, सदर बाज़ार, कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, आगरा कॉलेज, हरिपर्वत चौराहा, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज क्रासिंग, कमला नगर, रामबाग़, फाउंड्री नगर, आगरा मंडी और कालिंदी विहार पर मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन के एलिवेटेड सेक्शन के सिविल निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट मेसर्स सैम बिल्टवेल प्राइवेट लि. को दिया गया है।

आगरा मेट्रो रेल परियोजना में कॉरिडोर-1 का डिपो तैयार करने के लिए 9.37 हेक्टेयर जमीन चयनित की गई है। इसमें से 8.09 हेक्टेयर जमीन पीएसी 15वीं वाहिनी और 1.28 हेक्टेयर जमीन मण्डलायुक्त कार्यालय की है। आगरा मेट्रो रेल परियोजना के डिपो के निर्माण कार्य का जिम्‍मा मेसर्स लीशा इंजीनियर्स प्राइवेट लि. को दिया गया है। आगरा मेट्रो रेल परियोजना के तहत 29.4 किलोमीटर लंबे 2 कॉरिडोर्स बनाने का प्लान है। इसमें सिकंदरा से ताज ईस्‍ट गेट कुल 14 किलोमीटर एक कॉरिडोर तैयार किया जाएगा, जिसमें 6 ओवर दि ग्राउंड और 7 अंडरग्राउंड स्‍टेशन होंगे। जबकि 15.4 किलोमीटर लम्‍बे आगरा कैंट से कालिंदी विहार कॉरिडोर में 14 उपरिगामी स्‍टेशन होंगे। कम समय में इतने बड़े कार्य को अंजाम देने की इस योजना से ताजनगरी की रफ़्तार बड़ जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here