Home Business आरबीआई गवर्नर का दावा भारतीय अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ़्तार

आरबीआई गवर्नर का दावा भारतीय अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ़्तार

312
0

नई दिल्ली। मुश्किल वक़्त में धीरे-धीरे भारतीय अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौटने लगी है। कोविड-19 महामारी के चलते बेपटरी हुई भारतीय अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए जो सरकार की तरफ से प्रयास किए गए उसके बाद अर्थव्यवस्था ने जोरदार रफ्तार पकड़ी है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने जिस तरह की रफ्तार दिखाई है वह उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर है। चौथे फॉरेन एक्सचेंज डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया दिवस के मौके पर संबंधित करते हुए शक्ति कांत दास आगे कहा कि त्योहार मौसम मांग को बरकरार रखने के लिए हमें आगे भी सावधान रहना होगा और कोविड-19 वैक्सीन को लेकर मार्केट की संभावित समीक्षा करनी होगी।

शक्तिकांत दास ने आगे कहा- अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजारों पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव को रोकने में हमें मार्केट प्लेयर्स और स्टेक होल्डर्स के इनपुट्स से पता चला। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते घरेलू वित्तीय बाजारों की स्थिति और अर्थव्यवस्था पर गंभीर तनाव देखी गई। लेकिन, आरबीआई ने वित्तीय और बाजार की तनावपूर्ण स्थितियों को कम करने और पारंपरिक और अपारंपरिक उपायों के साथ जोखिम को कम करने के लिए लगातार और तेजी के साथ काम किया। शक्तिकांत दास ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते अज्ञात संकट का सामना करना पड़ा, जिसने वैश्विक अर्थव्यवस्था को अचानक रोक दिया। लेकिन, हाल में लिए गए नीतिगत फैसलों ने बेहतर काम किया और अब स्थिति बेहतर हुई है। अगर यही रफ़्तार रही तो आने वाले दिनों में और ज्यादा सुधार की उम्मीद की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here