Home Entertainment इरा खान का सनसनीखेज खुलासा, 14 साल की उम्र में झेला शारीरिक...

इरा खान का सनसनीखेज खुलासा, 14 साल की उम्र में झेला शारीरिक शोषण

321
0

मुंबई। मुंबई मायानगरी में अनचाही ऐसी हकीकतें दफ़न हैं, जिनके सामने आने पर बड़े सवाल खड़े हो जाते हैं। ठीक ऐसा ही मामला आमिर खान और उनकी पहली पत्नी बेटी रीना की बेटी इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इरा के अनुसार जब वे 14 वर्ष की थीं तब उनका शारीरिक शोषण हुआ था। तब उन्हें पता ही नहीं था कि वो शख्स क्या कर रहा है। एक साल का समय उन्हें समझने में लगा। इसके बाद उन्होंने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया। इरा के मुताबिक उन्हें यह सोच कर गुस्सा आता है कि यह सब उन्होंने कैसे होने दिया।

इस वीडियो में उन्होंने अपने साथ होने वाली अच्छी-बुरी बातों और घटनाओं का भी जिक्र किया है। वे किन बातों को लेकर रोई और किन बातों से मजबूत बनी और माता-पिता के तलाक को लेकर भी उन्होंने बात की। कुछ दिन पहले इरा ने अपने डिप्रेशन को लेकर खुलासा किया था कि वो चार साल से डिप्रेशन में हैं। उनका इलाज चल रहा है और वो काफी बेहतर हैं। इरा भी नहीं जानतीं कि वे डिप्रेशन में क्यों हैं? इस खुलासे के बाद एक बार मायानगरी फिर से सवालों के घेरे में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here