मुंबई। रविवार को जारी एग्जिट पोल में केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी के संकेत मिलने के बाद सोमवार को शेयर बाजार बंपर तेजी के साथ खुला। सकारात्मक रुझानों का आलम यह रहा कि सेंसेक्स 2.49 फीसदी के उछाल के साथ खुला। वहीं, निफ्टी भी 2.15 फीसदी के उछाल के साथ खुला।
सेंसेक्स में 946.24 अंक तो एनएसई के निफ्टी में 244.75 अंकों का उछाल
बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 946.24 अंकों (2.49%) की तेजी के साथ 38,877.01 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 244.75 अंकों (2.15%) की बढ़त के साथ 11,651.90 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 38,892.89 का ऊपरी स्तर तो 38,668.85 का निचला स्तर छुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 37,930.77 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 11,407.15 पर बंद हुआ था।
एग्जिट पोल में एनडीए को 287 से 340 सीटें मिलने का दावा
सातवें चरण का चुनाव खत्म होने के बाद रविवार को आए ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को 287 से 340 सीटें मिलने का दावा किया गया है। सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरत है और यह उससे अधिक है। ब्रोकरेज फर्म इडलवाइज में इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के को-हेड गौतम श्रॉफ ने कहा, ‘हमें एफपीआई डेटा पर करीबी नजर रखनी होगी, लेकिन ऐसा लगता है कि 23 मई को परिणाम आने तक बाजार मजबूत बना रहेगा।’
सुबह 9.27 बजे बीएसई पर 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो चार कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, एनएसई पर 44 कंपनियों के शेयरो में लिवाली, जबकि छह कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।
इन शेयरों मे देखि गयी तेजी
बीएसई पर एसबीआई के शेयर में सर्वाधिक 4.44 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 4.25 फीसदी, एलऐंडटी में 4.20 फीसदी, रिलायंस में 3.63 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.51 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर भी एसबीआई के शेयर में सर्वाधिक 5.01 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 4.54 फीसदी, इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस में 4.35 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स में 4.34 फीसदी और एलऐंडटी के शेयर में 4.27 फीसदी की तेजी देखी गई।
इन शेयरों गिरावट दर्ज की गई
बीएसई पर बजाज ऑटो के शेयर में सर्वाधिक 2.12 फीसदी, इन्फोसिस में 0.97 फीसदी, टीसीएस में 0.21 फीसदी और एचसीएल टेक में 0.02 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर जी लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 3.60 फीसदी, डॉ. रेड्डी में 3.40 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.55 फीसदी, बजाज ऑटो में 2.31 फीसदी और इन्फोसिस के शेयर में 1.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स और निफ्टी में 1 पर्सेंट से अधिक तेजी आई
एग्जिट पोल के पिछले हफ्ते में एशियाई देशों में भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। पिछले गुरुवार और शुक्रवार को आई तेजी का इसमें बड़ा योगदान रहा। 17 मई को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी में 1 पर्सेंट से अधिक तेजी आई। सेंसेक्स 37,930.77 और निफ्टी 11,407.15 अंकों पर बंद हुआ।