Home National एमपी में शिवराज कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 सिंधिया समर्थक भी बने...

एमपी में शिवराज कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 सिंधिया समर्थक भी बने मंत्री

1075
0
  • एमपी में 28 नए मंत्रियों ने राजभवन में ली शपथ।
  • बीजेपी के पुराने नेताओं को ज्यादा तरजीह नहीं।
  • सिंधिया खेमे से 11 नए मंत्री।

भोपाल। मध्य प्रदेश में काफी लंबी प्रतीक्षा के बाद शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट का विस्तार हो गया, लेकिन मंत्रिमंडल को देखकर यह नहीं लगता कि यह शिवराज सिंह चौहान की सरकार है। मंत्रिमंडल में उनके विश्वासपात्रों की कमी है। मंत्रिमंडल के 11 सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं जो करीब चार महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं और पार्टी में उनकी स्वीकार्यता को लेकर सवाल उठते रहे हैं। गुरुवार को शपथ लेने वालों में 28 कैबिनेट स्तर के और 8 राज्य मंत्री हैं। अभी नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है।

इन्हें मिला मंत्रिमंडल
गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, प्रेम सिंह पटेल, यशोधरा राजे सिंधिया, ओमप्रकाश सखलेचा, बृजेंद्र प्रताप सिंह, विश्वास सारंग, ऊषा ठाकुर, मोहन यादव, अरविंद भदौरिया, भारत सिंह कुशवाह, इंदर सिंह परमार, राम खेलावन पटेल और राम किशोर कांवरे सहित अन्य नेता शामिल हैं।

पसंदीदा नेता नहीं बने मंत्री
शिवराज लाख कोशिशों के बावजूद रामपाल सिंह और गौरीशंकर बिसेन जैसे अपने पसंदीदा नेताओं को मंत्री नहीं बना सके। इससे पहले उनकी कैबिनेट का हिस्सा रहे कई सदस्यों को इस बार मंत्री पद से दूर रहना पड़ा है। कहा जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान ने नए चेहरों को मौका देने के लिए शिवराज के पसंदीदा नामों पर कैंची चला दी।

कैबिनेट में भरोसेमंदों की कमी
नई कैबिनेट में दो डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा है, लेकिन इनमें से एक भी चौहान का भरोसेमंद नहीं है। नरोत्तम मिश्रा के साथ उनके मतभेदों की बात किसी से छिपी नहीं है। मिश्रा पार्टी के केंद्रीय नेताओं के भरोसेमंद हैं और शिवराज सरकार के लिए भी कई बार संकटमोचक की भूमिका निभा चुके हैं। कैबिनेट के विस्तार के बाद अलग-अलग धड़ों को संभाले रखने में शिवराज की उन पर निर्भरता बढ़ सकती है, लेकिन यह उनके लिए अच्छी खबर नहीं है। इसी तरह तुलसी सिलावट की कार्यशैली, शिवराज के तरीकों से मेल नहीं खाते। वे कैबिनेट में सिंधिया गुट के सबसे सीनियर नेता हैं, लेकिन अपने काम करने के तरीकों के चलते अक्सर विवादों में आ जाते हैं।

नए चेहरों में भी शिवराज की नहीं चली
शिवराज अपने पसंदीदा पुराने बीजेपी नेताओं को तो मंत्री नहीं ही बना सके, नए चेहरों में भी उनके पसंदीदा लोग कम ही हैं। कई ऐसे लोग पहली बार मंत्री बने हैं, जो शिवराज के लिए मुसीबत बन सकते हैं। इंदौर से रमेश मेंदोला को राज्य मंत्री बनाया गया है। कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक मेंदोला कई बार सीएम की अप्रत्यक्ष आलोचना कर चुके हैं। मेंदोला को मंत्री बनाने की मांग पहले भी कई बार हुई, लेकिन शिवराज इससे इंकार करते रहे। अब जबकि विजयवर्गीय राष्ट्रीय महासचिव बन चुके हैं, मेंदोला के नाम को पार्टी आलाकमान ने मंजूरी दे दी और शिवराज को उन्हें मजबूरी में मंत्रिमंडल में शामिल करना पड़ा है।

सिंधिया को साधने की मजबूरी
शिवराज की कैबिनेट के 11 सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। वे सीएम से ज्यादा सिंधिया के प्रति प्रतिबद्ध हैं। इसलिए प्रदेश में राजकाज चलाने के लिए उन्हें सिंधिया को लगातार साध कर रखना होगा।

कैबिनेट विस्तार की लंबी प्रतीक्षा का गुरुवार को भले अंत हो गया हो, सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए मुश्किलों का नया दौर भी इसके साथ शुरू हो सकता है। नए चेहरों को मौका देने से पुराने पार्टी नेताओं को मंत्री पद से दूर रहना पड़ा है। वे सीएम के खिलाफ असंतोष जता सकते हैं। शिवराज को इन्हें संभालने के साथ सिंधिया-समर्थकों का भी ध्यान रखना होगा। ऐसा करने में वे कितना सफल होंगे, वही सीएम के रूप में उनके चौथे कार्यकाल की कामयाबी या नाकामयाबी को तय कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here