ऑक्शन में 11.50 लाख का नीलाम हुआ वीआईपी नंबर

    268
    0

    उत्तर प्रदेश।लखनऊ में शनिवार को यूपी 32 की नई सीरीज के वीआईपी नंबरों की नीलामी हुई। इस दौरान वाहनों के वीआईपी नंबरों की ई-नीलामी ने पिछले सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। ऑक्शन में 0001 नंबर 11.50 लाख में नीलाम हुआ। इस नंबर की बोली दीप्ति गौतम ने लगाई जबकि दूसरे नंबर के दावेदार ने 11 लाख रुपये के बाद दावा छोड़ दिया था।

    पहले भी लग चुकी है 3 लाख की नीलामी
    लखनऊ के आरटीओ कार्यालय की नई सीरीज यूपी 32 केआर के 346 वीआईपी नंबरों की नीलामी के लिए 100 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवाया था। इनमें से 60 से ज्यादा नंबरों के लिए 100 से ज्यादा दावेदारों ने बोली लगाई। एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल की शाम 6 बजे 0001 नंबर की अंतिम बोली में यह नंबर 11.50 लाख रुपये में नीलाम हुआ। पिछली बार यह नंबर 3।18 लाख रुपये में नीलाम हुआ था।
    0009 नंबर भी बिका 49 हजार में
    0001 नंबर जहां 11।50 लाख में बिका, वहीं 0009 नंबर 49,000 रुपये में नीलाम हुआ। इसके अलावा 9999 नंबर 35,000, 0005 नंबर 17,500, 0002, 0999 व 3232 नंबर 15,500, 007 व 0333 नंबर 6500 और 9090 नंबर 5000 रुपये में नीलाम हुआ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here