नकुल की आए एक साल पहले 2 करोड़ 26 लाख थी
भोपाल । छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ और लोकसभा चुनाव के लिए उनके पुत्र नकुलनाथ ने मंगलवार को एकसाथ नामांकन दाखिल किया। मुख्यमंत्री ने हलफनामे में बताया है कि उनके और उनकी पत्नी अलका के पास 124 कराेड़ रुपए की संपत्ति है। जबकि बेटे ने अपने पास करीब 660 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति होने का जिक्र किया है।
शपथ पत्र के अनुसार, कमलनाथ की पत्नी अलकानाथ के पास सोने-हीरे और रत्नों के 2।20 कराेड़ के जेवर है। कमलनाथ ने अपनी सालाना आय 1।38 कराेड़ और पत्नी अलकानाथ की आय 96 लाख बताई है।
नकुल की आय एक साल पहले 2 करोड़ 26 लाख थी
नकुलनाथ के पास 615 करोड़ 93 लाख रुपए की चल संपत्ति है। इसमें शेयर, बांड, म्यूचुअल फंड, बीमा, बैंक में जमा नकदी शामिल है। नकुल की अचल संपत्ति 41 करोड़ 77 लाख रुपए से ज्यादा है। 2017-18 में नकुल की आय 2 करोड़ 26 लाख रुपए से ज्यादा और उनकी पत्नी प्रिया की आय 4।18 करोड़ रुपए से अधिक थी। छिंदवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव 29 अप्रैल को होना हैं।