Home Entertainment कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्ट कर विजय देवरकोंडा बोले- डियर कॉमरेड देखने मैं बुर्का...

कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्ट कर विजय देवरकोंडा बोले- डियर कॉमरेड देखने मैं बुर्का पहनकर थिएटर गया था

341
0

हैदराबाद। विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान उन्होंने बताया कि वह अपनी एक फिल्म देखने के लिए बुर्का पहनकर थिएटर पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मैंने ऑडियंस की पसंद को भी बहुत पास से महसूस किया है। वहीं रिलीज के पहले ही सोशल मीडिया पर लाइगर को बायकॉट करने की मांग भी की जा रही है।

वही किरदार करूंगा जिसे ऑडियंस पसंद करेगी
प्रमोशन इवेंट में विजय ने बताया कि मैं 2019 में अपनी तेलुगु फिल्म डियर कॉमरेड देखने के लिए थिएटर गया था। वहां मुझे लोग पहचाने नहीं इसलिए मैंने बुर्का पहना था। ऐसा मैंने कई बार किया है। अगर आप किसी ने भी थिएटर में बुर्का पहने किसी लंबी औरत को देखा होगा तो वो मैं ही हूं। मैं हमेशा से ही एक्शन फिल्में करना चाहता था। थिएटर में एक चीज मैंने और देखी कि ऑडियंस एक्शन सीन देखकर खुश हो जाती थी। इसके बाद से ही मैंने यह फैसला किया कि अब मैं वही किरदार करूंगा जिसे ऑडियंस पंसद करती है।

इवेंट में हुई कॉन्ट्रोवर्सी के कारण शुरू हुआ बायकॉट
पिछले हफ्ते हैदराबाद में लाइगर को लेकर हुई प्रेस मीट में एक पत्रकार से विजय से कहा, जब आपकी फिल्म टैक्सीवाला रिलीज हुई थी तब मैं आपसे खुलकर से और रिलैक्स होकर बात कर पाता था। आज के समय में अब ऐसा नहीं है। इस पर विजय पत्रकार को कंफर्टेबल करते हुए पूछा कि मैं क्या मैं अपने पैर ऊपर रख सकता हूं? इसके बाद विजय ने पैर ऊपर किए और कहा ‘चलो अब खुलकर बात करते हैं।’ इस इवेंट के फोटो बाहर आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने रिएक्ट करते हुए कहा कि विजय के अंदर बहुत एटिट्यूड है।

कामयाबी के कारण आप टारगेट में आ जाते हैं- विजय
इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच विजय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, जब आप अपनी फील्ड में आगे बढ़ रहे हों और कामयाब हो रहे होते हैं तो अपकी पीठ लोगों के निशाने पर होती है। आप ईमानदार होते हैं और खुद के साथ दूसरों के साथ अच्छे होने चाहते हैं…. लोगों का प्यार और भगवान का आशीर्वाद आपकी रक्षा करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here