Home Business कोरोना के चलते उपभोक्ताओं ने किया नए उत्पादों की ओर रुख

कोरोना के चलते उपभोक्ताओं ने किया नए उत्पादों की ओर रुख

353
0

देश में बदलने लगी है उपभोक्ताओं की पसंद। कोरोना महामारी के बीच अब उपभोक्ता नए-नए ब्रांड को काफी ट्राई कर रहे है। एक अध्ययन के मुताबिक, आधे से अधिक (53%) ने महामारी के दौरान नए ब्रांड को ट्राई करने की कोशिश की है। इसमें से 35% ने नए ब्रांड को पसंद किया और उसके साथ बने रहे, जबकि 38% अपने मूल ब्रांड में वापस आ गए। इस साल जुलाई-अगस्त में आयोजित किए गए अध्ययन आवश्यक, गैर-आवश्यक, घरेलू सफाई, पेरिहाबल्स और व्यक्तिगत देखभाल श्रेणियों से संबंधित है। बता दें कि EY ने 385 गृहणियों से प्रतिक्रिया एकत्रित किया है। ईवाई पार्टनर (डिजाइन थिंकिंग और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन) शशांक श्वेत ने कहा कि महामारी ने उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है, इस दौरान नए ब्रांडों का पता लगाने और स्वीकार करने के लिए उपभोक्ता मजबूर हो रहे है।

महामारी के बाद अब उपभोक्ताओं के पास ब्रांड को इस्तेमाल करने का काफी ऑप्शन है। ज्योति लैब्स के संयुक्त एमडी उल्लास कामथ ने कोविड के दौरान कहा कि जब एक प्रसिद्ध ब्रांड की कमी होती है, तो उपभोक्ता दूसरें ब्रांड पर स्वीच कर सकते है। ज्योति लैब्स के संयुक्त एमडी उल्लास कामथ ने आगे कहा कि हम ज्योति पर न केवल अपने वफादार उपभोक्ताओं को उत्पादों की पेशकश करते हैं, बलिक हम यह भी सुनिश्चित करते है कि उत्पाद मेड इन इंडिया का हो।कामथ ने कहा कि हमारे पास हर उपभोक्ता की जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग उत्पाद होते है। उपभोक्ताओं का ऐसे ही नए-नए ब्रांड का इस्तेमाल करना न केवल उत्पाद ब्रांड का नाम बढ़ा रहा है बल्कि भारत में मोदी सरकार द्वारा मेड इन इडिंया को भी काफी प्रमोट किया जा रहा है।

सस्ते और अच्छे उत्पादों की खरीददारी को खोजकर लोग उनका प्रयोग कर रहे हैं। कोरोना संकट ने लोगों को बदलने की नई सोच दी है शायद ये बदलाव आने वाले समय की मांग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here