नई दिल्ली। कोरोना को किसी से हमदर्दी नहीं है। मित्तल ने अपने वेरिफाइड एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “दोस्तों, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं उन सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें, जो बीते कुछ दिनों में मेरे सम्पर्क में आए हैं।” भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के उपाध्यक्ष सुधांशु मित्तल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मित्तल ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी पुष्टि की। मित्तल ने कहा कि उनके अंदर कोरोना का कोई लक्षण नहीं है और वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद डॉक्टरों की सलाह पर वह होम आइसोलेटेड हैं और उनकी सलाह के अनुसार ही अपना इलाज करा रहे हैं।
भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष मित्तल सोमवार को दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) के खेल पत्रकारों से मिलने वाले थे लेकिन तबीयत खराब होने का कारण बताकर उन्होंने यह मीटिंग टाल दी। बाद में मित्तल ने कहा कि उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार शाम तक आएगी और तब जाकर वह अपनी यथास्थिति के बारे में बताएंगे। मंगलवार को ट्वीट करके मित्तल ने खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की। अभी तक एक से एक बड़ी हस्ती कोरोनाग्रास्त हो चुकी है।